जमशेदपुरः लॉकडाउन में जिले के किसान, व्यवसायी, फल विक्रेता अपने उत्पाद को रेल मार्ग से बाहर भेज सकेंगे. कृषि निदेशालय झारखण्ड सरकार के निर्देश पर पूर्वी सिंहभूम जिले में एक बैठक की गई है.
कृषि उत्पादन बाजार समिति के सचिव ने बताया है कि जिले के किसान व व्यवसायी बाहर भेजने वाले अपने उत्पाद का पूरा ब्यौरा हमे देंगे जिसे सरकार द्वारा रेलवे की मदद से बाहर भेजा जाएगा .
कोरोना को लेकर लॉकडाउन की अवधि बढ़ाये जाने के बाद किसान व्यापारियों और फल विक्रेताओं को ज्यादा संचित उत्पाद को बाहर भेजने के लिए कृषि निदेशालय झारखण्ड सरकार के निर्देश पर जमशेदपुर के परसुडीह स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति के कार्यालय में बैठक हुई है.
जिला कृषि पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कृषि उत्पादन बाज़ार समिति जमशेदपुर और चाकुलिया के सचिव के अलावा पटमदा पोटका से आये किसान फल विक्रेता और मंडी के व्यवसायी शामिल हुए.
यह भी पढ़ेंः लॉकडाउन-2 के लिए गृह मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन
बैठक में बताया गया कि किसान व्यवसायी और फल विक्रेता जिनके पास ज्यादा संचित उत्पाद हैं वो अगर अपने उत्पाद को बाहर भेजना चाहते है, तो रेल मार्ग का सहारा ले सकते है.
सरकार द्वारा पूरी व्यवस्था की जाएगी. कृषि उत्पादन बाजार समिति के सचिव संजय कच्छप ने बताया है इसके लिए किसान. व्यापारियों और फल विक्रेताओं को बाहर भेजने वाले अपने उत्पाद का पूरा ब्योरा देना होगा जिसे सरकार को सौंपा जाएगा. सरकार की पहल पर रेलवे द्वारा दिए जाने वाले समय के अनुसार रेल मार्ग से उत्पाद को बाहर भेजा जाएगा.