जमशेदपुर: तेज आंधी में एक पेड़ के गिरने से दबकर एक ठेले वाले की मौत हो गई है. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेज दिया है. जमशेदपुर में सोमवार की शाम तेज आंधी ने शहर में तबाही मचा दी. जगह-जगह पेड़ टूट कर गिर पड़े, जिससे कई जगह पर आवागमन बाधित रहा. गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत एबीएम कॉलेज के पास तेज आंधी के कारण एक बड़ा पेड़ गिर गया. पेड़ की चपेट में ठेले पर फल बेचने वाला 58 वर्षीय राजेंद्र सिंह नामक व्यक्ति की मौत हो गई.
ये भी पढे़ं: झारखंड में तेज हवा और बारिश से जनजीवन प्रभावित, कोलकाता से रांची आने वाली फ्लाइट रद्द, कई का रूट डायवर्ट
मृतक गोलमुरी क्षेत्र का ही रहने वाला था. वह प्रतिदिन एबीएम कॉलेज के पास सड़क किनारे ठेले पर फल बेचता था. इधर घटना के बाद लोगों की भीड़ वहां लग गई. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला. आस पास के लोगों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया. घटना की जानकारी देते हुए स्थानीय अशोक ने बताया कि राजेंद्र उर्फ राजू सिंह पहले टिनप्लेट के पास अपनी इडली डोसा की दुकान लगाया करता था. पिछले 2 महीने से वह अपनी फल की दुकान को एबीएम कॉलेज के पास लगा कर गुजर बसर कर रहा था. मृतक के परिजन को इसकी सूचना दे दी गई है.
गौरतलब है कि इस गर्मी में बारिश से लोगों को राहत तो मिलती है. इसके साथ ही आफत भी साथ आती है. अचानक हुए मौसम परिवर्तन से राज्य भर कई मौते प्राकृतिक आपदा के कारण हो चुकी हैं. जरूरी है ऐसे मौसम में लोग विशेष ध्यान रखें.