जमशेदपुरः जमशेदपुर वन विभाग ने वनकर्मियों का आसान करने के लिए उन्हें आधुनिक संसाधनों से लैस किया है. जिला वन पदाधिकारी ने बताया कि वितरित संसाधन से वन्य जीवों की रक्षा के साथ जंगल में लगी आग बुझाने और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने की कोशिश की जाएगी.
ये भी पढ़ें-हजारीबाग के बिगहा जंगल में भीषण आग, बुझाने की कोशिश में झुलसे थाना प्रभारी और वनकर्मी
जमशेदपुर वन विभाग ने वन्य जीवों की सुरक्षा और जंगल की रक्षा के साथ आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए नई पहल की है. इसके लिए जमशेदपुर के मानगो वन विभाग कार्यालय परिसर में विभाग की ओर से वनकर्मियों को आधुनिक संसाधनों का वितरण किया गया. वन विभाग द्वारा सौ से ज्यादा वनकर्मियों को संसाधनों से लैस किया गया. वन विभाग द्वारा जंगल में हाथियों के साथ अन्य वन्यप्राणियों के मूवमेंट पर नजर रखने के लिए वनकर्मियों को ड्रोन कैमरे दिए गए.
वहीं जंगल में आग लगने पर उन पर त्वरित नियंत्रण के लिए संसाधनों के साथ आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए वनकर्मयों को बाइक दी गई, ताकि वनकर्मी पेट्रोलिंग व्यवस्था को मजबूत बना सकें. साथ ही घटना के बाद जल्द से जल्द पहुंच सकें.
जिला वन पदाधिकारी ममता प्रियदर्शी ने बताया कि इन तमाम संसाधनों के उपयोग से वनकर्मियों को कार्य करने में सुगमता होगी. उन्होंने बताया कि वनप्राणियों के साथ वनों की सुरक्षा के प्रति विभाग गंभीरता के साथ काम कर रहा है, जिसके लिए वनकर्मियों को संसाधन दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में विभाग की ओर से और भी संसाधनों का वितरण किया जाएगा, जिससे वन एवं वन्य प्राणियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.