ETV Bharat / state

जमशेदपुरः लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को वापस लाने सरकार प्रतिबद्ध, जिला प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

लॉकडाउन में फंसे देश के अन्य राज्यों में फंसे राज्य के मजदूरों व छात्रों की सुरक्षित घर वापसी लेकर राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है. अब तक स्पेशल ट्रेन से बड़ी संख्या में लाया जा चुका है. इसी क्रम में जमशेदपुर जिला प्रशासन ने इस दिशा में पहल करते हुए टोल फ्री नंबर के साथ कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.

मजदूरों को वापस लाने सरकार प्रतिबद्ध
मजदूरों को वापस लाने सरकार प्रतिबद्ध
author img

By

Published : May 7, 2020, 10:48 AM IST

जमशेदपुरः कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर पूरे देश में लॉक डॉउन 3.0 की शुरुआत की गई है. ऐसे कई लोग हैं जो दूसरे राज्यों में लॉकडॉउन के दौरान फंस चुके थे, ऐसे लोगों के लिए झारखंड सरकार व पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त ने व्हाट्सअप नम्बर जारी करने के साथ टोल फ्री नम्बर भी जारी किया है.

पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने खासतौर पर आम जनमानस से अपील की है कि अगर उनके परिजन दूसरे राज्यों में फंसे हैं तो वे झारखंड सरकार द्वारा जारी किये गए नए वेब लिंक http://jharkhandpravasi.in/ जरिये अपना रजिस्ट्रेशन कराएं जिससे सरकार तथा जिला प्रशासन द्वारा उन तक मदद पहुंचाई जा सकेगी.

इसके अलावा उपायुक्त ने दूसरे राज्यों में फंसे लोगों के लिए खास तौर पर कहा संयम बरतें तथा लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, सरकार तथा जिला प्रशासन उन तक जल्द पहुंचेगी.

सरकार राज्य के बाहर फंसे सभी प्रवासी मजदूरों, विद्यार्थियों के सहायता के लिए तत्पर है. राज्य सरकार द्वारा विभिन्न राज्यों एवं केंद्र सरकार से हरसंभव समन्वय स्थापित किया जा रहा है, जिससे ऐसे झारखंडवासी वापस आ सकें जो राज्य के बाहर फंसे हैं.

राज्य के बाहर प्रवासी मजदूरों के फंसे होने की जानकारी प्राप्त हो रही है. इनकी वापसी में सहायता हेतु राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन झारखंड यात्रा पंजीकरण प्रपत्र वेबलिंक http://jharkhandpravasi.in/ जारी किया गया है.

इससे राज्य के बाहर फंसे मजदूर जो वापस आना चाहते हैं वह खुद को पंजीकृत कर सकते हैं, जिसके जरिए उन तक सरकार की सहायता उपलब्ध कराई जा सकेगी.

पूर्वी सिंहभूम जिला हेल्पलाइन नंबर

0657-2440111, 9431301355, 8987510050(व्हाट्सएप्प)

जमशेदपुरः कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर पूरे देश में लॉक डॉउन 3.0 की शुरुआत की गई है. ऐसे कई लोग हैं जो दूसरे राज्यों में लॉकडॉउन के दौरान फंस चुके थे, ऐसे लोगों के लिए झारखंड सरकार व पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त ने व्हाट्सअप नम्बर जारी करने के साथ टोल फ्री नम्बर भी जारी किया है.

पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने खासतौर पर आम जनमानस से अपील की है कि अगर उनके परिजन दूसरे राज्यों में फंसे हैं तो वे झारखंड सरकार द्वारा जारी किये गए नए वेब लिंक http://jharkhandpravasi.in/ जरिये अपना रजिस्ट्रेशन कराएं जिससे सरकार तथा जिला प्रशासन द्वारा उन तक मदद पहुंचाई जा सकेगी.

इसके अलावा उपायुक्त ने दूसरे राज्यों में फंसे लोगों के लिए खास तौर पर कहा संयम बरतें तथा लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, सरकार तथा जिला प्रशासन उन तक जल्द पहुंचेगी.

सरकार राज्य के बाहर फंसे सभी प्रवासी मजदूरों, विद्यार्थियों के सहायता के लिए तत्पर है. राज्य सरकार द्वारा विभिन्न राज्यों एवं केंद्र सरकार से हरसंभव समन्वय स्थापित किया जा रहा है, जिससे ऐसे झारखंडवासी वापस आ सकें जो राज्य के बाहर फंसे हैं.

राज्य के बाहर प्रवासी मजदूरों के फंसे होने की जानकारी प्राप्त हो रही है. इनकी वापसी में सहायता हेतु राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन झारखंड यात्रा पंजीकरण प्रपत्र वेबलिंक http://jharkhandpravasi.in/ जारी किया गया है.

इससे राज्य के बाहर फंसे मजदूर जो वापस आना चाहते हैं वह खुद को पंजीकृत कर सकते हैं, जिसके जरिए उन तक सरकार की सहायता उपलब्ध कराई जा सकेगी.

पूर्वी सिंहभूम जिला हेल्पलाइन नंबर

0657-2440111, 9431301355, 8987510050(व्हाट्सएप्प)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.