जमशेदपुरः उपायुक्त सूरज कुमार की अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण से संबंधित समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में की गई. इस दौरान उपायुक्त की ओर से सभी संबंधित विभागों का क्रमवार राजस्व संग्रहण हेतु निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध प्रगति की समीक्षा की गई. वहीं वैसे विभाग जो राजस्व संग्रहण के लक्ष्य प्राप्ति में पिछड़ रहे हैं, उनके संबंधित पदाधिकारी से बचे हुए तीन महीनों में लक्ष्य प्राप्ति हेतु क्या कार्य योजना है, इसकी जानकारी मांगी गई. उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को राजस्व संग्रहण के कार्य को प्रमुखता से इन तीन महीनों में संपादित करते हुए निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के निर्देश दिए.
ये भी पढें- गिरिडीह: विस्फोट में घायल मजदूर ने दम तोड़ा, तीन अब भी अस्पताल में भर्ती
वाणिज्य कर विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश
उपायुक्त की ओर से वाणिज्य कर विभाग के सभी सर्किल में लक्ष्य के विरुद्ध अपेक्षित राजस्व संग्रहण नहीं होने पर अप्रसन्नता जाहिर की गई. वहीं मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी और कार्यपालक अभियंता- विद्युत(मानगो डिविजन) की, पिछले महीनों में राजस्व संग्रहण हेतु बेहतर कार्य करने के लिए सराहना की गई. मानगो नगर निगम की ओर से सालाना लक्ष्य के विरुद्ध राजस्व संग्रहण अब तक 64.14%, जुगसलाई नगर परिषद 63.13%, जेएनएसी 47.32%, मत्स्य विभाग 44.91%, परिवहन विभाग 57.23%, विद्युत विभाग (मानगो डिवीजन) 128.37%, घाटशिला डिवीजन 50.24%, जमशेदपुर डिवीजन 79.05%, निबंधन विभाग का लगभग 40% है.
बैठक में अपर उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम, सहायक आयुक्त उत्पाद, वाणिज्य कर विभाग के पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, डीसीएलआर, डीएसपी ट्रैफिक, स्थापना उपसमाहर्ता, मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी, जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, विद्युत विभाग के तीनों डिविजन के कार्यपालक अभियंता तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.