जमशेदपुर: विधायक सरयू राय की पार्टी भारतीय जनता मोर्चा जमशेदपुर महानगर द्वारा मजदूर दिवस मनाया गया. अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भाजमो कार्यकर्ताओं ने साफ सफाई करने वाले मजदूरों को भगवा गमछा पहनाकर सम्मानित किया .
करोना वायरस के संकट के समय में मजदूरों के भरोसे ही सब कुछ है. वे ही अपने जान दांव पर लगाकर पूरे देश को साफ करने में लगे हैं. ऐसे में मजदूर दिवस उन्हें सम्मान करने का एक अच्छा मौका संगठन को दिया ताकि उनका शुक्रिया अदा किया जा सके .
यह भी पढ़ेंः सीएम हेमंत ने कहा- फुर्सत में हैं बीजेपी नेता, मुझे पत्र देने के बजाए पीएम को लिखते तो जल्द लौटते मजदूर
पार्टी नेता अजितेश उज्जैन ने कहा कि हमारा देश के मजदूर इस संकट की घड़ी में भगवान की तरह काम कर रहे हैं ऐसे में उन्हें सम्मान देकर भाजमो कार्यकर्ता के लिए गौरव की बात है और सरयू राय सदैव मजदूर परिवारों के लिए हरसम्भव मदद करने की कोशिश करते हैं और संगठन भी करती रहेगा. इस मौके पर मुख्य रूप से जिला प्रवक्ता सागर तिवारी, विकास सिंह, काशीनाथ, बिट्टू मुखी ,सुरज,अजय,रवि, धर्मवीर, कमलेश मुखी उपस्थित थे