जमशेदपुर: झारखंड में विधानसभा चुनाव तारिखों की घोषणा के साथ जगह-जगह प्रशासन शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हो सके इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में शुक्रवार को जमशेदपुर में भी बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में सिटी एसपी ने पंचायती लाखा के शांति समिति के सदस्य शामिल हुए. इस दौरान एसपी ने शांति समिति के सदस्यों को कई सुझाव देते हुए चुनाव में उनसे सहयोग की अपील की.
मतदान के लिए लोगों को करें जागरूक
जमशेदपुर के परसुडीह थाना में हुई बैठक में सिटी एसपी ने शांति समिति के सदस्यों से कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में प्रशासन के साथ-साथ आम जनता की सहभागिता सुनिश्चित करवाने में सहयोग करें और जनता को मतदान के प्रति जागरूक करें.
ये भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: JMM विधायक सीमा महतो का रिपोर्ड कार्ड
अफवाहों पर न दें ध्यान
बैठक में सीटी एसपी ने कहा कि आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा. उन पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं सिटी एसपी ने शांति समिति के सदस्यों से कहा कि अपने अपने क्षेत्र में जनता को यह संदेश दे कि किसी अफवाह पर ध्यान ना दें. सोशल मीडिया पर इस दौरान पूरी नजर रहेगी. वहीं जनता से किसी भी तरह की शिकायत हंड्रेड नंबर, सी विजील एप या प्रशासन को देने की अपील की.