जमशेदपुर: मंगलवार रात टाटा से आरा जा रही सिंह बस में असमाजिक तत्वों ने पत्थर मारकर शीशा तोड़ दिया. जिससे बस मे सवार एक महिला यात्री घायल हो गई. जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. इस मामले को लेकर अज्ञात के खिलाफ उलीडीह थाने में मामला दर्ज कराया गया है.
ये भी पढ़ें: Jamshedpur Crime News: जमशेदपुर में फायरिंग, गोलीबारी की घटना में बाल-बाल बचा युवक
जानकारी अनुसार मंगरवार की देर रात जमशेदपुर के मानगो बस स्टैड से आरा के लिए सिंह एसी कोच की बस जा रही थी. इसी दौरान बस पर असमाजिक तत्वों ने डिमना मुख्य सड़क स्थित तारणी पेट्रोल पंप के पास पथराव कर दिया. इस पथराव से बस के दो बड़े शीशे टूट गए. वहीं इस हमसे से बस के स्लीपर में सफर कर रही एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.
चोट लगने के कारण घायल महिला को उसके परिवार वाले अस्पताल लेकर गए. घटना के बाद बस के चालक ने इसकी सूचना मालिक को दी. इसके साथ ही स्थानीय थाने को भी घटना की पूरी जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. इस मामले में पुलिस आस-पास के क्षेत्रों के सीसीटीवी को खंगाल रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
गौरतलब है कि हाल के दिनों में राज्य में असमाजिक तत्वों को दुस्साहस बढ़ गया है. आए दिन इस करह की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. लोगों का कहना है कि पुलिस प्रशासन को मामले को गंभीरता से लेने की जरूरत है. घटना में शामिल अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल में भेजने की आवश्यकता है. इससे लोगों के बीच पुलिस प्रशासन के ऊपर विश्वास भी बढे़गा.