जमशेदपुरः देश भर में ICSE के 10 वीं और ISC 12 वीं का रिजल्ट जारी हो चुका है. जमशेदपुर के बिस्टुपुर की रहने वाली छात्रा गौरांगी चोपड़ा ISC 12 वीं की स्टेट टॉपर के साथ पूरे देश में सेकेंड टॉपरों की लिस्ट में शामिल हुई है. गौरंगी चोपड़ा ने कॉमर्स में 98.5 फीसदी के साथ 398 अंक प्राप्त किए है. झारखंड में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है.
कॉमर्स में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर टॉपर बनने के बाद गौरांगी काफी खुश है. गौरांगी कहती है कि इतना कभी नहीं सोचा था लेकिन टॉप होने की खुशी है. गौरांगी आगे सिविल सर्विसेज में जाना चाहती है और देश सेवा करना चाहती है. वहीं, गौरांगी ने बताया कि टीवी मोबाइल को उसने खुद से दूर नहीं किया. पढ़ाई के समय सिर्फ पढ़ने पर ध्यान रखी और परिवार ने कभी कोई दबाव नहीं डाला. गौरांगी के पिता बिजनेसमैन है और मां कविता चोपड़ा फैशन डिजाइनर है. बेटी की सफलता पर उन्हें गर्व है. गौरांगी की मां का कहती है की वो बेटा और बेटी में फर्क नहीं समझती आज लड़कियां सब कुछ कर सकती है उन्हें स्पोर्ट करने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें- जमशेदपुर की सृष्टि ने लहराया झारखंड में परचम, 399 अंकों के साथ बनी स्टेट टॉपर
वहीं, लौहनगरी की बेटियों ने शहर के साथ अपने राज्य का भी नाम रौशन किया है. उन्होंने साबित कर दिया है कि झारखंड में टॉपरों की कमी नहीं है.