ETV Bharat / state

गौरांगी बनी कॉमर्स में स्टेट टॉपर, देश के सेकेंड टॉपरों की लिस्ट में हुई शामिल - झारखंड न्यूज

जमशेदपुर की रहने वाली छात्रा गौरांगी चोपड़ा ISC 12 वीं की स्टेट टॉपर के साथ पूरे देश में सेकेंड टॉपरों की लिस्ट में शामिल हुई है. वहीं, झारखंड में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है.

गौरांगी बनी कॉमर्स में स्टेट टॉपर
author img

By

Published : May 8, 2019, 9:05 AM IST

जमशेदपुरः देश भर में ICSE के 10 वीं और ISC 12 वीं का रिजल्ट जारी हो चुका है. जमशेदपुर के बिस्टुपुर की रहने वाली छात्रा गौरांगी चोपड़ा ISC 12 वीं की स्टेट टॉपर के साथ पूरे देश में सेकेंड टॉपरों की लिस्ट में शामिल हुई है. गौरंगी चोपड़ा ने कॉमर्स में 98.5 फीसदी के साथ 398 अंक प्राप्त किए है. झारखंड में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है.

गौरांगी बनी कॉमर्स में स्टेट टॉपर

कॉमर्स में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर टॉपर बनने के बाद गौरांगी काफी खुश है. गौरांगी कहती है कि इतना कभी नहीं सोचा था लेकिन टॉप होने की खुशी है. गौरांगी आगे सिविल सर्विसेज में जाना चाहती है और देश सेवा करना चाहती है. वहीं, गौरांगी ने बताया कि टीवी मोबाइल को उसने खुद से दूर नहीं किया. पढ़ाई के समय सिर्फ पढ़ने पर ध्यान रखी और परिवार ने कभी कोई दबाव नहीं डाला. गौरांगी के पिता बिजनेसमैन है और मां कविता चोपड़ा फैशन डिजाइनर है. बेटी की सफलता पर उन्हें गर्व है. गौरांगी की मां का कहती है की वो बेटा और बेटी में फर्क नहीं समझती आज लड़कियां सब कुछ कर सकती है उन्हें स्पोर्ट करने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें- जमशेदपुर की सृष्टि ने लहराया झारखंड में परचम, 399 अंकों के साथ बनी स्टेट टॉपर

वहीं, लौहनगरी की बेटियों ने शहर के साथ अपने राज्य का भी नाम रौशन किया है. उन्होंने साबित कर दिया है कि झारखंड में टॉपरों की कमी नहीं है.

जमशेदपुरः देश भर में ICSE के 10 वीं और ISC 12 वीं का रिजल्ट जारी हो चुका है. जमशेदपुर के बिस्टुपुर की रहने वाली छात्रा गौरांगी चोपड़ा ISC 12 वीं की स्टेट टॉपर के साथ पूरे देश में सेकेंड टॉपरों की लिस्ट में शामिल हुई है. गौरंगी चोपड़ा ने कॉमर्स में 98.5 फीसदी के साथ 398 अंक प्राप्त किए है. झारखंड में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है.

गौरांगी बनी कॉमर्स में स्टेट टॉपर

कॉमर्स में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर टॉपर बनने के बाद गौरांगी काफी खुश है. गौरांगी कहती है कि इतना कभी नहीं सोचा था लेकिन टॉप होने की खुशी है. गौरांगी आगे सिविल सर्विसेज में जाना चाहती है और देश सेवा करना चाहती है. वहीं, गौरांगी ने बताया कि टीवी मोबाइल को उसने खुद से दूर नहीं किया. पढ़ाई के समय सिर्फ पढ़ने पर ध्यान रखी और परिवार ने कभी कोई दबाव नहीं डाला. गौरांगी के पिता बिजनेसमैन है और मां कविता चोपड़ा फैशन डिजाइनर है. बेटी की सफलता पर उन्हें गर्व है. गौरांगी की मां का कहती है की वो बेटा और बेटी में फर्क नहीं समझती आज लड़कियां सब कुछ कर सकती है उन्हें स्पोर्ट करने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें- जमशेदपुर की सृष्टि ने लहराया झारखंड में परचम, 399 अंकों के साथ बनी स्टेट टॉपर

वहीं, लौहनगरी की बेटियों ने शहर के साथ अपने राज्य का भी नाम रौशन किया है. उन्होंने साबित कर दिया है कि झारखंड में टॉपरों की कमी नहीं है.

Intro:JAMSHEDPUR
JITENDRA KUMAR
9431301511

जमशेदपुर ।

ज़िला के बिस्टुपुर में रहने वाली प्लस 2 की छात्रा गौरांगी चोपड़ा आईएससी प्लस 2 की परीक्षा में कॉमर्स में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर स्टेट टॉपर के साथ देश में सेकेंड टॉपर बन गई है । गौरांगी ने बताया कि गवर्नमेंट सेक्टर में पुरुषों की संख्या ज्यादा है इसलिए गवर्नमेंट सेक्टर में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए वह आईएएस बनना चाहती है ।


Body:देश भर में आईसीएसई दसवीं और आईएससी बारहवीं का रिजल्ट जारी हुआ है और एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है।
जमशेदपुर के बिस्टुपुर की रहने वाली लोयला की प्लस 2की छात्रा गौरंगी चोपड़ा ने 398 अंक प्राप्त कर स्टेट टॉपर के साथ देश मे सेकेंड टॉपर बन गयी है ।
आपको बता दे कि आईसीई प्लस 2 का रिजल्ट आने के बाद छात्रों में काफी उत्त्साह देखा गया है।
झारखंड में लड़कियों ने ज़्यादा बाजी मारी है ।
देश मे आईसीई प्लस 2 कॉमर्स के रिजल्ट में सेंकेंड नेशनल टॉपर में गौरांगी भी 98.5 % लाकर सेकेंड टॉपर की लिस्ट में शामिल हुई है ।
रिजल्ट आने के बाद गौरांगी काफी खुश है उसकी माँ कबिता चोपड़ा फैशन डिजाइनर है उन्हें भी गर्व हुआ कि उनकी बेटी ने कुछ कर दिखाया है ।माँ का कहना है वो बेटा और बेटी में फर्क नही समझती आज लड़कियां सब कुछ कर सकती है उन्हें स्पोर्ट करने की जरूरी है।
बाईट कविता चोपड़ा माँ

गौरांगी के पिता बिजनेस मैन है ।बेटी के रिजल्ट सुनने के बाद माँ ने बेटी को गले लगाकर मिठाई खिलाई ।
गौरांगी चोपड़ा ने बताया कि इतना नही सोचा था लेकिन खुश हूं वो सिविल सर्विसेज में जाना चाहती है और देश सेवा करना चाहती है ।गौरांगी ने बताया कि टीवी मोबाइल को उसने खुद से दूर नही किया ।पढ़ाई के समय सिर्फ पढ़ने पर ध्यान रखी ।और परिवार में मुझ पर कोई दबाव नही था ।वह क्वांटिटी में नहीं क्वालिटी पर विश्वास करती है ।गौरांगी ने बताया कि आज गवर्नमेंट सेक्टर में पुरुषों की संख्या ज्यादा है इसलिए वह नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए सिविल सर्विसेज में जाना चाहती है वह आईएएस बनकर देश सेवा करना चाहती है ।
बाईट गौरांगी चोपड़ा
बहरहाल लौहनगरी की बेटियों ने शहर के साथ अपने राज्य का भी नाम रौशन किया है और साबित कर दिया है कि झारखंड में टॉपरों की कमी नही है ।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.