ETV Bharat / state

जमशेदपुरः अंतराज्यीय बस संचालकों को गाइड लाइन का इंतजार, 8 नवबंर से शुरु होनी हैं सेवाएं - जमशेदपुर से अंतराज्यीय बसों का परिवहन ठप

राज्य सरकार की ओर से 8 नवबंर से अंतराज्यीय बस सेवा शुरू करने के लिए निर्देश जारी किया गया था. लेकिन अभी तक इस मामले में सरकार की ओर से कोई पहल नहीं दिखा रही है. इस वजह से जमशेदपुर के बस चालकों में रोष है.

बस सेवा का गाइड लाइन नहीं आने से संचालकों में निराशा
operators waiting for bus service guide line in Jamshedpur
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 8:43 PM IST

जमशेदपुर: राज्य सरकार की ओर से 8 नवबंर से अंतराज्यीय बस सेवा शुरू करने के लिए निर्देश जारी किया गया था, लेकिन आठ नवबंर होने में सिर्फ दो दिन ही बचे हैं और इसके लिए अभी तक कोई गाइड लाइन नहीं आयी है, जिससे बस संचालकों में रोष देखा जा रहा है. बस संचालक अपने बसों को तैयार करके रखे हुए हैं. सिर्फ सरकार के निर्देश का इंतजार है. उसके बाद बस सड़कों पर चलने लगेगी.

देखें पूरी खबर

टिकट बुकिंग की शुरुआत

इस सबंध में बस संचालक अवध सिंह ने बताया कि आठ नवबंर से बसों को चलाना है. उसके लिए बस को तैयार कर लिया गया है, लेकिन निर्देश होने के बावजूद अभी तक सरकार की ओर से गाइड लाइन नहीं आया है. इस कारण अभी टिकट की बुकिंग नहीं की जा रही है.

सरकार के निर्देश के बाद टिकट बुकिंग की शुरुआत कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि छठ के समय तो एक महीने पहले से ही सीटों की बुकिंग शुरू हो जाती है, लेकिन कोविड-19 के कारण इस बार बसों का संचालन बंद है. लोग टिकट के लिए आते हैं और निराश वापस जाते हैं.

ये भी पढ़ें-लालू यादव को जमानत नहीं मिलने पर कांग्रेस में नाराजगी, कहा- केंद्र सरकार के इशारे पर सीबीआई कर रही काम


जमशेदपुर बस स्टैंड से बिहार के अलग-अलग शहरों के लिए प्रतिदिन डेढ़ सौ बसें चलती हैं, जिसमें ओडिशा और पश्चिम बंगाल की ओर जाने वाली बसें भी शामिल हैं. हालांकि कोविड-19 के कारण अभी बसों का संचालन बीते 6 महीने से बंद है. अगर 8 नवंबर से सरकारी गाइड लाइन मिलती है तो अंतरराज्यीय बस सेवा शुरू हो सकती है.

जमशेदपुर: राज्य सरकार की ओर से 8 नवबंर से अंतराज्यीय बस सेवा शुरू करने के लिए निर्देश जारी किया गया था, लेकिन आठ नवबंर होने में सिर्फ दो दिन ही बचे हैं और इसके लिए अभी तक कोई गाइड लाइन नहीं आयी है, जिससे बस संचालकों में रोष देखा जा रहा है. बस संचालक अपने बसों को तैयार करके रखे हुए हैं. सिर्फ सरकार के निर्देश का इंतजार है. उसके बाद बस सड़कों पर चलने लगेगी.

देखें पूरी खबर

टिकट बुकिंग की शुरुआत

इस सबंध में बस संचालक अवध सिंह ने बताया कि आठ नवबंर से बसों को चलाना है. उसके लिए बस को तैयार कर लिया गया है, लेकिन निर्देश होने के बावजूद अभी तक सरकार की ओर से गाइड लाइन नहीं आया है. इस कारण अभी टिकट की बुकिंग नहीं की जा रही है.

सरकार के निर्देश के बाद टिकट बुकिंग की शुरुआत कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि छठ के समय तो एक महीने पहले से ही सीटों की बुकिंग शुरू हो जाती है, लेकिन कोविड-19 के कारण इस बार बसों का संचालन बंद है. लोग टिकट के लिए आते हैं और निराश वापस जाते हैं.

ये भी पढ़ें-लालू यादव को जमानत नहीं मिलने पर कांग्रेस में नाराजगी, कहा- केंद्र सरकार के इशारे पर सीबीआई कर रही काम


जमशेदपुर बस स्टैंड से बिहार के अलग-अलग शहरों के लिए प्रतिदिन डेढ़ सौ बसें चलती हैं, जिसमें ओडिशा और पश्चिम बंगाल की ओर जाने वाली बसें भी शामिल हैं. हालांकि कोविड-19 के कारण अभी बसों का संचालन बीते 6 महीने से बंद है. अगर 8 नवंबर से सरकारी गाइड लाइन मिलती है तो अंतरराज्यीय बस सेवा शुरू हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.