ETV Bharat / state

जमशेदपुर में अंतरराज्यीय चोर गिरोह का खुलासा, सरगना समेत 4 अपराधी गिरफ्तार

जमशेदपुर में अंतरराज्यीय चोर गिरोह का खुलासा हुआ है. गिरोह के 4 सदस्य पकड़े गए हैं. यह गैंग ट्रक और ट्रेलर की चोरी कर स्क्रैप बनाकर बेचता था.

Inter state thief gang arrested
जमशेदपुर में अंतर्राज्यीय चोर गिरोह गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 21, 2021, 12:31 PM IST

जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिले के बर्मा माइंस थाना क्षेत्र से अंतरराज्यीय चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार चोर ट्रक, हाइवा और ट्रैक्टर की चोरी कर स्क्रैप बनाकर बेचते थे. डीएसपी ने बताया कि शातिर चोर गिरोह का खुलासा हुआ है. गिरफ्तार अपराधी जमशेदपुर और आसपास के जिलों से ट्रक और हाइवा की चोरी करते और दूसरे राज्यों में स्क्रैप बनाकर बेचते थे. पुलिस ने कई चोरी के ट्रक का स्क्रैप बरामद किया है.

यह भी पढ़ेंःजमशेदपुर में टाटा मोटर्स का गायब उपकरण बरामद, 5 अपराधी गिरफ्तार

गिरफ्तार अपराधियों में रोहित कुमार शर्मा, चंदन यादव उर्फ कल्लू, अर्जुन सेन और अजय सिंह शामिल हैं. इनके पास 3 टन कटा हुआ ट्रेलर बेड, ट्रेलर का नंबर प्लेट, कटिंग करने में उपयोग होने वाला गैस सिलेंडर, ट्रेलर के टायर और रिम के साथ साथ मोबाइल बरामद किया गया है.

जनकारी देते डीएसपी

चौका से बरामद किया गया स्क्रैप
डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता ने बताया कि पिछले दिनों एक ट्रेलर को चोरी हुई थी. जिसकी शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई शुरू की गई. इस दौरान पुलिस ने ट्रेलर का अगला हिस्सा चौका से बरामद किया और गिरोह के सरगना रोहित शर्मा और चंदन यादव उर्फ कल्लू को हिरासत में लेकर पूछताछ की. उनकी निशानदेही में पुलिस ने सरायकेला जिला के कंदरबेड़ा स्थित हर्षवर्धन से स्क्रैप बरामद किया. इसके बाद दो और अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.

पंजाब में बेचता था स्क्रैप

डीएसपी ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि चोरी के ट्रेलर को कटिंग कर पंजाब में बेचने की बात स्वीकार की है. पूछताछ में यह भी पता चला कि चोरी के ट्रेलर को अर्जुन सेन ड्राइव करता था और रोहित और चंदन रास्ता दिखाता था.

जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिले के बर्मा माइंस थाना क्षेत्र से अंतरराज्यीय चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार चोर ट्रक, हाइवा और ट्रैक्टर की चोरी कर स्क्रैप बनाकर बेचते थे. डीएसपी ने बताया कि शातिर चोर गिरोह का खुलासा हुआ है. गिरफ्तार अपराधी जमशेदपुर और आसपास के जिलों से ट्रक और हाइवा की चोरी करते और दूसरे राज्यों में स्क्रैप बनाकर बेचते थे. पुलिस ने कई चोरी के ट्रक का स्क्रैप बरामद किया है.

यह भी पढ़ेंःजमशेदपुर में टाटा मोटर्स का गायब उपकरण बरामद, 5 अपराधी गिरफ्तार

गिरफ्तार अपराधियों में रोहित कुमार शर्मा, चंदन यादव उर्फ कल्लू, अर्जुन सेन और अजय सिंह शामिल हैं. इनके पास 3 टन कटा हुआ ट्रेलर बेड, ट्रेलर का नंबर प्लेट, कटिंग करने में उपयोग होने वाला गैस सिलेंडर, ट्रेलर के टायर और रिम के साथ साथ मोबाइल बरामद किया गया है.

जनकारी देते डीएसपी

चौका से बरामद किया गया स्क्रैप
डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता ने बताया कि पिछले दिनों एक ट्रेलर को चोरी हुई थी. जिसकी शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई शुरू की गई. इस दौरान पुलिस ने ट्रेलर का अगला हिस्सा चौका से बरामद किया और गिरोह के सरगना रोहित शर्मा और चंदन यादव उर्फ कल्लू को हिरासत में लेकर पूछताछ की. उनकी निशानदेही में पुलिस ने सरायकेला जिला के कंदरबेड़ा स्थित हर्षवर्धन से स्क्रैप बरामद किया. इसके बाद दो और अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.

पंजाब में बेचता था स्क्रैप

डीएसपी ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि चोरी के ट्रेलर को कटिंग कर पंजाब में बेचने की बात स्वीकार की है. पूछताछ में यह भी पता चला कि चोरी के ट्रेलर को अर्जुन सेन ड्राइव करता था और रोहित और चंदन रास्ता दिखाता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.