ETV Bharat / state

सेफ क्लब की ओर से इंटर स्कूल सेफ्टी क्विज का आयोजन, केपीएस कदमा टीम ने मारी बाजी - जमशेदपुर न्यूज

सेफ क्लब की ओर से महंती ऑडिटोरियम में इंटर स्कूल सेफ्टी क्विज का आयोजन किया (Inter School Safety Quiz Organized In Jamshedpur) गया. जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया.

Inter School Safety Quiz
Inter School Safety Quiz
author img

By

Published : Dec 8, 2022, 12:22 PM IST

जमशेदपुर: सेफ्टी अवेयरनेस फॉर एवरीवन (सेफ) क्लब की ओर से गुरुवार को महंती ऑडिटोरियम में इंटर स्कूल सेफ्टी क्विज का आयोजन किया (Inter School Safety Quiz Organized In Jamshedpur) गया. जिसमें 21 स्कूलों की कुल 63 टीमों ने भाग लिया.

ये भी पढे़ं-पूर्वी सिंहभूम एडीएम ने निजी स्कूलों के प्राचार्यों के साथ की बैठक, शिक्षकों को काउंसेलिंग कराने का दिया निर्देश

छह टीमों ने फाइनल में जगह बनाईः सत्र की अध्यक्षता सेफ की चेयरपर्सन रुचि नरेंद्रन और टाटा स्टील के सेफ्टी चीफ नीरज कुमार सिन्हा ने की. प्रतियोगिता में एक स्क्रीनिंग राउंड पोस्ट था. जिसमें छह टीमों ने फाइनल में जगह बनाई.

केपीएस कदमा की टीम रही अव्वलः क्विज प्रतियोगिता फाइनल के पांच राउंड के बाद केपीएस कदमा, लोयोला स्कूल और विद्या भारती चिन्मया विद्यालय क्रमशः विजेता, प्रथम उपविजेता और द्वितीय उपविजेता रहे. प्रश्नोत्तरी के अंतिम दौर का संचालन क्विज मास्टर ईजी खान ने किया.

सुरक्षा संस्कृति को विकसित करने पर जोरः स्वागत भाषण में नरेंद्रन (SAFE Chairperson Ruchi Narendran) ने स्कूलों के बच्चों के बीच सुरक्षा संस्कृति को विकसित करने, सुरक्षा आदतों में मूल्य सृजन करने और इसे जीवन का एक तरीका कैसे बनाया जाए इस पर जोर दिया. वहीं नीरज सिन्हा ने वित्त वर्ष 2023 में सेफ की गतिविधियों की जानकारी दी और सड़क सुरक्षा और साइबर सुरक्षा के महत्व को विस्तार से समझाया.

एनएमएल केपीएस के छात्रों ने नुक्कड़-नाटक का मंचन कियाः सेफ के संयोजक सह सेफ्टी मैनेजर मोम मित्रा ने सत्र की मेजबानी की. प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के बाद एनएमएल केपीएस के छात्रों की ओर से सेफ्टी को लेकर एक नुक्कड़-नाटक का भी मंचनकिया.

क्या हैं सेफः सेफ नरेंद्रन (SAFE Chairperson Ruchi Narendran) की अध्यक्षता में 33 स्कूलों का एक समूह है. यह संस्था स्कूली बच्चों के बीच सुरक्षा के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए समर्पित है. यह मॉक ड्रिल, फायर ऑडिट का प्रशिक्षण स्कूलों में देता है.

जमशेदपुर: सेफ्टी अवेयरनेस फॉर एवरीवन (सेफ) क्लब की ओर से गुरुवार को महंती ऑडिटोरियम में इंटर स्कूल सेफ्टी क्विज का आयोजन किया (Inter School Safety Quiz Organized In Jamshedpur) गया. जिसमें 21 स्कूलों की कुल 63 टीमों ने भाग लिया.

ये भी पढे़ं-पूर्वी सिंहभूम एडीएम ने निजी स्कूलों के प्राचार्यों के साथ की बैठक, शिक्षकों को काउंसेलिंग कराने का दिया निर्देश

छह टीमों ने फाइनल में जगह बनाईः सत्र की अध्यक्षता सेफ की चेयरपर्सन रुचि नरेंद्रन और टाटा स्टील के सेफ्टी चीफ नीरज कुमार सिन्हा ने की. प्रतियोगिता में एक स्क्रीनिंग राउंड पोस्ट था. जिसमें छह टीमों ने फाइनल में जगह बनाई.

केपीएस कदमा की टीम रही अव्वलः क्विज प्रतियोगिता फाइनल के पांच राउंड के बाद केपीएस कदमा, लोयोला स्कूल और विद्या भारती चिन्मया विद्यालय क्रमशः विजेता, प्रथम उपविजेता और द्वितीय उपविजेता रहे. प्रश्नोत्तरी के अंतिम दौर का संचालन क्विज मास्टर ईजी खान ने किया.

सुरक्षा संस्कृति को विकसित करने पर जोरः स्वागत भाषण में नरेंद्रन (SAFE Chairperson Ruchi Narendran) ने स्कूलों के बच्चों के बीच सुरक्षा संस्कृति को विकसित करने, सुरक्षा आदतों में मूल्य सृजन करने और इसे जीवन का एक तरीका कैसे बनाया जाए इस पर जोर दिया. वहीं नीरज सिन्हा ने वित्त वर्ष 2023 में सेफ की गतिविधियों की जानकारी दी और सड़क सुरक्षा और साइबर सुरक्षा के महत्व को विस्तार से समझाया.

एनएमएल केपीएस के छात्रों ने नुक्कड़-नाटक का मंचन कियाः सेफ के संयोजक सह सेफ्टी मैनेजर मोम मित्रा ने सत्र की मेजबानी की. प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के बाद एनएमएल केपीएस के छात्रों की ओर से सेफ्टी को लेकर एक नुक्कड़-नाटक का भी मंचनकिया.

क्या हैं सेफः सेफ नरेंद्रन (SAFE Chairperson Ruchi Narendran) की अध्यक्षता में 33 स्कूलों का एक समूह है. यह संस्था स्कूली बच्चों के बीच सुरक्षा के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए समर्पित है. यह मॉक ड्रिल, फायर ऑडिट का प्रशिक्षण स्कूलों में देता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.