जमशेदपुर: कोविड-19 को लेकर किए गए लाॅकडाउन को देखते हुए जिला प्रशासन ने शहर में प्रवेश करने वाले जगहों पर चेकनाका बनाया गया था. अनलाॅक की शुरुआत होते ही शहरी क्षेत्रों में कई चेकनाका को बंद कर दिया गया था, लेकिन अंतरजिला चेकपोस्ट काम कर रहे थे. अब जिले के उपायुक्त सूरज कुमार ने अंतरजिला चेकपोस्टों को बंद करने का निर्णय लिया है और इसे लेकर जिले के उपायुक्त ने दिशा निर्देश जारी कर दिया है.
इसे भी पढे़ं:- जेएमएम के तीन विधायक ने एसएसपी से की मुलाकात, अपने-अपने क्षेत्र की समस्या को लेकर की चर्चा
उपायुक्त के जारी आदेश के तहत कोरोना वायरस से सबंधित प्राप्त सरकारी दिशा निर्देश के अनुपालन के लिए जिला प्रशासन अंतर जिला चेक पोस्ट में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक कंप्यूटर ऑपरेटर के संबंध में निर्गत आदेश को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है. नोडल पदाधिकारी को अंतर जिला चेक नाका पर उपयोग के लिए रखी गई. कंप्यूटर सीसीटीवी कैमरा समेत अन्य सामानों को अपनी देखरेख में लेने का आदेश दिया गया है. जिला प्रशासन के अनुसार इस आदेश के बाद खरखाई पुल, कदमा टाॅल ब्रिज, दोमुहानी पुल, पारडीह, एमजीएम मेडिकल कॉलेज और हाता के पास स्थित चेकपोस्टो को बंद कर दिया गया है, हालांकि दूसरे राज्यों से आने वाले चेक पोस्ट पूर्व की तरह काम करेगी. लाॅकडाउन के शुरूआत होते ही पूरे जिले में 21 चेकनाका बनाए गए थे, जिसमें दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की जांच और इंट्री की जाती थी.