जमशेदपुरः लौहनगरी के एमजीएम अस्पताल की दशा सुधारने को लेकर सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इसी क्रम में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर राजधानी रांची से आई क्वालिटी टीम ने गुरुवार को एमजीएम अस्पताल का निरीक्षण किया. जांच करने आए अधिकारियों ने कहा अस्पताल में कुछ भी ठीक नहीं है.
और पढें-लोहरदगा में पारा शिक्षक की पुत्री ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कारणों का पता नहीं चला
सूबे के दूसरे सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम की स्वास्थ्य व्यवस्था सफेद हाथी साबित हो रही है. जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक बन्ना गुप्ता के स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद एमजीएम अस्पताल में अभी तक दस से ज्यादा डॉक्टरों की टीम निरीक्षण कर चुकी है. गुरुवार की सुबह रांची से आई तीन सदस्यों की टीम ने एमजीएम अस्पताल का निरीक्षण किया. जांच करने आई टीम के अधिकारियों ने कहा कि विभाग के निर्देशानुसार एमजीएम अस्पताल का कायाकल्प होना है. किस तरह से एमजीएम अस्पताल के सुधार में अहम भूमिका निभाई जाए इसे ध्यान रखा जाना है. कचरा प्रबंधन, बायो मेडिकल वेस्ट, अस्पताल का गंदा पानी, जिस तरह से बह रहा है. इन सभी बातों की रिपोर्ट स्वास्थ्य मंत्री को सौंपी जाएगी. वहीं उन्होंने कहा कि एमजीएम अस्पताल में खामियां ही खामियां हैं.