जमशेदपुरः शहर के उलीडीह थाना क्षेत्र के डिमना बस्ती के एक मकान में कुछ दिनों पूर्व जोरदार धमाके के बाद अफरा-तफरी मच गई थी, जिसमें तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए थें. तीनों घायल छात्रों को टाटा मुख्य अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है. इनमें से एक छात्र की मौत शनिवार की रात हो गई थी. वहीं इलाज के दौरान दूसरे छात्र भुवनेश्वर कुमार की बुधवार को मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: कई यादगार लम्हों का साक्षी रहा है जमशेदपुर का यह चर्च, आज भी गूंजती है टाटा स्टील की घंटी
स्पेशल टीम की नियुक्ति
मिली जानकारी के अनुसार, घटना के एक दिन बाद 19 वर्षीय विश्वनाथ कर्मकार की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. अब तक बम विस्फोट में घायल दो लोगों की मौत हो चुकी है. तीसरे घायल छात्र नकूल का इलाज चल रहा है. जिसके स्वस्थ होने पर पुलिस पूछताछ करेगी. वहीं पुलिस की प्रारंभिक जांच के मुताबिक, ये सभी बम बनाने में लगे हुए थे. पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन ने बम धमाकों की जांच के लिए स्पेशल टीम का गठन किया है.