जमशेदपुर: झारखंड के 81 विधानसभा सीटों में से सबसे दिलचस्प मुकाबला होने जा रहा है जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से. इस सीट से जहां मुख्यमंत्री रघुवर दास एक बार फिर अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं, वहीं बाजेपी से बागी बने नेता सरयू राय भी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में डटे हैं. इस रोमांचक मुकाबले में बुधवार को एक और रोमांचकारी घटना तब हुई जब एक निर्दलीय प्रत्याशी सागर तिवारी ने अपना नामांकन वापस लेते हुए सरयू राय को समर्थन करने की घोषणा कर दी.
सरयू राय को वोट देने की करेंगे अपील
निर्दलीय प्रत्याशी सागर तिवारी ने अपना नामांकन वापस लेने घोषणा की और अपने समर्थकों के साथ बिष्टुपूर स्थित सरयू राय के आवास पहुंच गए. वहां जाकर उसने सरयू राय को समर्थन देने बात कही. सरयू राय से मुलाकात करते हुए सागर ने कहा कि सरयू राय को जिताने के लिए वे अपने समर्थकों के साथ खड़े हैं और जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के लोगों से सरयू राय को वोट देने की अपील करेंगे.
ये भी पढ़ें: JVM प्रत्याशी बटेश्वर मेहता ने कार्यकर्ताओं से की मुलाकात, सरकार की गलत नीतियों को लेकर जाएंगे जनता के बीच
सरयू राय ने दिया धन्यवाद
सागर तिवारी के इस फैसले के बाद सरयू राय ने सागर को धन्यवाद देते हुए कहा कि सागर के जनता के इस प्रेम का उनपर इतना बड़ा कर्ज चढ़ रहा है कि वे ये कर्ज उतार भी पाएंगे की नहीं. वहीं उन्होंने कहा कि सागर के इस कदम से युवा वर्ग में उत्साह आएगा, लोग उनका समर्थन करें. उन्होंने जनता से कहा कि अब जमशेदपुर पूर्वी को लोगों को डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि वे यहां के लोगों के डर को समाप्त करने आए हुए हैं.
ये भी पढ़ें: JMM प्रत्याशी के लिए राहत की खबर, सुखराम उरांव का चक्रधरपुर से नामांकन पर्चा स्वीकृत
जनता है स्टार प्रचारक
मीडिया से बात करते हुए सरयू राय ने उनके समर्थन में आ रहे स्टार प्रचारकों के बारे में पूछने पर कहा कि उनके स्टार प्रचारक यहां की जनता है और अगर जनता चाहेगी तभी वे किसी बड़े नेता या किसी फिल्मी स्टार को प्रचार-प्रसार करने बुलाएंगे. उनके स्टार प्रचारकों की सूची में कौन हौ कौन नहीं इस बारे में उन्होंने साफ खुलासा नहीं किया.