ETV Bharat / state

18+ वैक्सीनेशन को लेकर जमशेदपुर में अधूरी तैयारियां, भाजपा ने लगाया उपेक्षा का आरोप - जमशेदपुर में 18+ वैक्सीनेशन केंद्र

जमशेदपुर में 18+ वैक्सीनेशन को लेकर भाजपा नेता दिनेश कुमार ने शासन प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि 40 से 90 किलोमीटर दूर के टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीनेशन के लिए लोग सफर कर रहे हैं.

भाजपा
भाजपा
author img

By

Published : May 15, 2021, 6:47 AM IST

जमशेदपुरः झारखंड सरकार की घोषणा के अनुसार शुक्रवार से राज्यभर में 18+ आयु के लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण की शुरुआत हो गई है. जमशेदपुर में भी निर्धारित 13 केंद्रों पर वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई. इस पर जमशेदपुर जिला प्रशासन पर अधूरी तैयारियां और बगैर ग्राउंडवर्क के काम करने का आरोप मढ़ते हुए जमशेदपुर महानगर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने विरोध व्यक्त किया है.

यह भी पढ़ेंः मुफ्त टीकाकरणः सीएम हेमंत ने 18+के लिए वैक्सीनेशन की शुरुआत की

कहा कि 18+ टीकाकरण में शहरी जमशेदपुर और विशेषकर पूर्वी विधानसभा की उपेक्षा की गई है. स्थानीय विधायक सरयू राय पर भी इस संवेदनशील विषय पर उचित पक्ष ना रखने का आरोप पूर्व जिलाध्यक्ष ने लगाया.

उन्होंने कहा कि विधायक सरयू राय की निष्क्रियता का प्रतिफल रहा कि पूर्वी विधानसभा में 1 भी वैक्सीनेशन केंद्र निर्धारित नहीं किया गया. इधर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के विधानसभा जमशेदपुर पश्चिम में महज कुछ ही दूरी पर 2 वैक्सीनेशन केंद्र संचालित करने को भी भाजपा ने विभेदपूर्ण बताया.

कहा कि कोरोना के संकटकाल में भी स्वास्थ्य मंत्री को वोट बैंक की चिंता हो रही है. पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि बगैर होमवर्क किये जिला प्रशासन ने निचले अधिकारियों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर वैक्सीनेशन केंद्र निर्धारित कर दिया जिससे लोगों को कठिनाइयां झेलनी पड़ रहीं हैं.

2 से 3 टीकाकरण केंद्र संचालित हों

शहरी जमशेदपुर से 40 से 90 किलोमीटर दूर के टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीनेशन के लिए लोग सफर कर रहे हैं. इतनी दूरी से लोगों को अनावश्यक परेशानी में धकेला गया है. भाजपा नेता दिनेश कुमार ने मांग की है कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के विधानसभा क्षेत्र की भांति ही जमशेदपुर पूर्वी सहित अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी 2 से 3 टीकाकरण केंद्र संचालित किए जाएं.

दिनेश कुमार ने सुझाव दिया कि टेल्को स्थित चिन्मया विद्यालय को टीकाकरण केंद्र के रूप में विकसित करने से जमशेदपुर पूर्वी और जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के लोग भी लाभान्वित होंगे.

जमशेदपुरः झारखंड सरकार की घोषणा के अनुसार शुक्रवार से राज्यभर में 18+ आयु के लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण की शुरुआत हो गई है. जमशेदपुर में भी निर्धारित 13 केंद्रों पर वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई. इस पर जमशेदपुर जिला प्रशासन पर अधूरी तैयारियां और बगैर ग्राउंडवर्क के काम करने का आरोप मढ़ते हुए जमशेदपुर महानगर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने विरोध व्यक्त किया है.

यह भी पढ़ेंः मुफ्त टीकाकरणः सीएम हेमंत ने 18+के लिए वैक्सीनेशन की शुरुआत की

कहा कि 18+ टीकाकरण में शहरी जमशेदपुर और विशेषकर पूर्वी विधानसभा की उपेक्षा की गई है. स्थानीय विधायक सरयू राय पर भी इस संवेदनशील विषय पर उचित पक्ष ना रखने का आरोप पूर्व जिलाध्यक्ष ने लगाया.

उन्होंने कहा कि विधायक सरयू राय की निष्क्रियता का प्रतिफल रहा कि पूर्वी विधानसभा में 1 भी वैक्सीनेशन केंद्र निर्धारित नहीं किया गया. इधर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के विधानसभा जमशेदपुर पश्चिम में महज कुछ ही दूरी पर 2 वैक्सीनेशन केंद्र संचालित करने को भी भाजपा ने विभेदपूर्ण बताया.

कहा कि कोरोना के संकटकाल में भी स्वास्थ्य मंत्री को वोट बैंक की चिंता हो रही है. पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि बगैर होमवर्क किये जिला प्रशासन ने निचले अधिकारियों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर वैक्सीनेशन केंद्र निर्धारित कर दिया जिससे लोगों को कठिनाइयां झेलनी पड़ रहीं हैं.

2 से 3 टीकाकरण केंद्र संचालित हों

शहरी जमशेदपुर से 40 से 90 किलोमीटर दूर के टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीनेशन के लिए लोग सफर कर रहे हैं. इतनी दूरी से लोगों को अनावश्यक परेशानी में धकेला गया है. भाजपा नेता दिनेश कुमार ने मांग की है कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के विधानसभा क्षेत्र की भांति ही जमशेदपुर पूर्वी सहित अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी 2 से 3 टीकाकरण केंद्र संचालित किए जाएं.

दिनेश कुमार ने सुझाव दिया कि टेल्को स्थित चिन्मया विद्यालय को टीकाकरण केंद्र के रूप में विकसित करने से जमशेदपुर पूर्वी और जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के लोग भी लाभान्वित होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.