जमशेदपुर: आयकर कर्मचारी महासंघ दिल्ली और पटना राज्य मुख्यालय के मांगों के समर्थन में जमशेदपुर आयकर कर्मचारी महासंघ भी उतरा. इसे लेकर जमशेदपुर केसीएच एरिया कार्यालय में सभी ने एकत्रित होकर प्रदर्शन किया. इस दौरान सरकार विरोधी नारे भी लगाए.
आयकर कर्मचारी महासंघ दिल्ली और राज्य मुख्यालय पटना के 10 सूत्री मांगों को जमशेदपुर आयकर कर्मचारी महासंघ ने भी समर्थन दिया. सभी केंद्र सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे और सरकार विरोधी नारे लगाए. हड़ताल के कारण जमशेदपुर के आयकर विभाग के कार्यालय में कामकाज बाधित रहा. जमशेदपुर के ग्रुप सी और डी के लगभग पचासी कर्मचारी हड़ताल में शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें:- जमशेदपुर पहुंची JNU के जंग की चिंगारी, एबीवीपी ने जलाया दीपिका पादुकोण का पुतला
बिहार और झारखंड के संगठन सचिव संतोष चौबे ने बताया कि हमारी मांग कर्मचारी हित से संबंधित है और उसका प्रतिवेदन 12 अक्टूबर 2019 को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड को दिया जा चुका है, जिस पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर 8 जनवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया गया था. उन्होंने कहा है कि अन्य ट्रेड यूनियन ने भी इस हड़ताल को समर्थन दिया. संतोष चौबे ने बताया कि हमारी मांग है कि पुरानी पेंशन स्कीम को सरकार फिर से लागू करे, क्योंकि इस स्कीम को 2004 के बाद बंद कर दिया गया है.
संतोष कुमार ने सभी मृत अधिकारी और कर्मचारी के आश्रितों को अनुकंपा पर नौकरी देने की मांग की है. इसके अलावा केंद्रीय कार्यालय में खाली पदों को तत्काल प्रभाव से भी भरने की मांग की है.