जमशेदपुर: शहर के साकची थाना क्षेत्र के द न्यू इंडिया इंश्योरेंस बिल्डिंग के प्रथम तल्ले में अगलगी से तीन एसी जलकर खाक हो गई. बताया जा रहा है कि एसी में शॉर्ट सर्किट से आगजनी की घटना घटी.
शनिवार की देर शाम जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के पास द न्यू इंडिया इंश्योरेंस बिल्डिंग के प्रथम तल्ले में शॉर्ट सर्किट होने के कारण अचानक आग लग गई. हालांकि, इस आगजनी की घटना से बिल्डिंग के कमरे में रखे कागजात को किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचा.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर: जंगली हाथी के हमले से एक की मौत, दो जख्मी
इधर, घटना की सूचना पाकर झारखंड अग्निशमन विभाग की एक दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची जिसने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आग की शुरुआत एसी में शॉर्ट सर्किट के कारण हुई थी.