ETV Bharat / state

कोरोना के खिलाफ जंगः जमशेदपुर में दो सहायता केंद्रों का शुभारंभ, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दी सेवा - लॉकडाउन

जमशेदपुर में भारतीय जनता पार्टी की ओर से सोमवार को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए दो सहायता केंद्रों का शुभारंभ किया गया. इसमें भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सेवाएं दीं. बुजुर्गों और महिलाओं का विशेष ख्याल रखा गया.

Two aid centers launched to speed up corona vaccination in Jamshedpur, BJP workers served
जमशेदपुर में कोरोना वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए दो सहायता केंद्रों का शुभारंभ, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दी सेवा
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 8:01 PM IST

जमशेदपुर: कोरोना वैक्सीनेशन का काम पूरे जिले में शुरु हो चुका है. कोरोना का टीका लगवाने में तेजी लाने के लिए सरकार के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी प्रभावी रूप से खड़े हैं. इसी कड़ी में सोमवार को पीएम मोदी के आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से जिले के 2 स्थानों पर सहायता केंद्र का शुभारंभ किया गया. ये सहायता केंद्र साकची स्थित रेड क्रॉस भवन और सदर अस्पताल में प्रारंभ किया गया. इन दोनों स्थानों पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपनी सेवा दी.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- रामरुद्रा स्कूल में एसपी दे रहे गणित का ज्ञान, हर रविवार कराते हैं IIT और JEE की तैयारी

हेल्पडेस्क की शुरुआत

टीकाकरण अभियान को प्रभावी और जन सहायता के लिए हेल्पडेस्क की शुरुआत की गई. बुजुर्गों और महिलाओं का विशेष ख्याल रखा गया. सहायता केंद्र में आवश्यक जानकारी के साथ-साथ अन्य जरूरी मदद उपलब्ध कराई जा रही है. इस संबंध में पार्टी के वरीय नेता देवेंद्र सिंह ने बताया कि बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए मानव सेवा ही धर्म है.

उन्होंने कहा कि समाज के हर व्यक्ति को टीकाकरण अभियान में जोड़ने का काम किया जा रहा है. लॉकडाउन के समय बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से जिस तरह से जरूरतमंद तक मदद पहुंचाई गई थी, ठीक वैसे ही टीकाकरण अभियान को सफल और कोरोना मुक्त समाज बनाने में कार्यकर्ता योगदान दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- नक्सलियों के गढ़ में केसर के नाम पर क्या उपजा रहे किसान, कृषि विभाग करेगा जांच

कोरोना वैक्सीन के लिए जागरुकता

इसके अतिरिक्त महानगर अंतर्गत सभी मंडलों में मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ता दिन रात पदयात्रा कर कोरोना वैक्सीन के लिए जागरूकता लाने का काम कर रहे हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को लाभ मिल सकेगा.

जमशेदपुर: कोरोना वैक्सीनेशन का काम पूरे जिले में शुरु हो चुका है. कोरोना का टीका लगवाने में तेजी लाने के लिए सरकार के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी प्रभावी रूप से खड़े हैं. इसी कड़ी में सोमवार को पीएम मोदी के आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से जिले के 2 स्थानों पर सहायता केंद्र का शुभारंभ किया गया. ये सहायता केंद्र साकची स्थित रेड क्रॉस भवन और सदर अस्पताल में प्रारंभ किया गया. इन दोनों स्थानों पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपनी सेवा दी.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- रामरुद्रा स्कूल में एसपी दे रहे गणित का ज्ञान, हर रविवार कराते हैं IIT और JEE की तैयारी

हेल्पडेस्क की शुरुआत

टीकाकरण अभियान को प्रभावी और जन सहायता के लिए हेल्पडेस्क की शुरुआत की गई. बुजुर्गों और महिलाओं का विशेष ख्याल रखा गया. सहायता केंद्र में आवश्यक जानकारी के साथ-साथ अन्य जरूरी मदद उपलब्ध कराई जा रही है. इस संबंध में पार्टी के वरीय नेता देवेंद्र सिंह ने बताया कि बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए मानव सेवा ही धर्म है.

उन्होंने कहा कि समाज के हर व्यक्ति को टीकाकरण अभियान में जोड़ने का काम किया जा रहा है. लॉकडाउन के समय बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से जिस तरह से जरूरतमंद तक मदद पहुंचाई गई थी, ठीक वैसे ही टीकाकरण अभियान को सफल और कोरोना मुक्त समाज बनाने में कार्यकर्ता योगदान दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- नक्सलियों के गढ़ में केसर के नाम पर क्या उपजा रहे किसान, कृषि विभाग करेगा जांच

कोरोना वैक्सीन के लिए जागरुकता

इसके अतिरिक्त महानगर अंतर्गत सभी मंडलों में मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ता दिन रात पदयात्रा कर कोरोना वैक्सीन के लिए जागरूकता लाने का काम कर रहे हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को लाभ मिल सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.