जमशेदपुर: वैश्विक संकट कोरोना वायरस के कहर से पूरी दुनिया त्राहिमाम है. वहीं इस संक्रमण से बचने के लिए जमशेदपुर पुलिस ने शनिवार को एसएसपी कार्यालय में कोरोना वॉरियर्स को कई सुझाव दिए. घर से निकलते वक्त मास्क लगाना अनिवार्य है और हाथों को तकरीबन 20 सेकेंड तक साबुन से धोए.
कोरोना वॉरियर्स को दिया गया सुझाव
कोरोना वायरस के संकट से निजात पाने की कवायद में वैज्ञानिक और चिकित्सा जगत की टीम दिन रात जुटी है. जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है. कुछ दिनों पूर्व जिला पुलिस का एक जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है इसलिए एहतियात के तौर पर शनिवार को कोरोना वॉरियर्स को कोरोना न हो और आम लोगों को जागरूक कैसे किया जाए, इसे लेकर जिला पुलिस कप्तान ने एसएसपी कार्यालय में जिला पुलिस के साथ मीटिंग की.
इसे भी पढ़ें-RIMS के नर्सिंग हॉस्टल की छात्रा पाई गई कोरोना पॉजिटिव
मीटिंग के दौरान दिया निर्देश
जहां मीटिंग में कोरोना के बचाव और आम लोगों को कैसे जागरूक करें इसकी जानकारी दी गई. जवानों को पीपीई किट देकर सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई. कोरोना एक ऐसी बीमारी है जो संपर्क में आने से बढ़ती है. सबसे पहले सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें मास्क लगाए करें और सेनेटाइजर का उपयोग करें. इसी के साथ सड़क पर चलने वाले लोगों को भी यही शिक्षा दें, ताकि कोरोना वैश्विक महामारी पर हम जीत हासिल कर सकें.