जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या काफी बढ़ रही हैं. इसको लेकर जमशेदपुर (पूर्वी) के निर्दलीय विधायक सरयू राय ने चिंता जताई है और उपायुक्त से घर को ही क्वारंटाइन सेंटर बनाने की मांग की हैं.
यह भी पढ़ेंःजुगसलाई नगरपरिषद क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हुआ कोरोना टेस्ट, 427 राहगीरों की हुई जांच
सरयू राय ने सोमवार को जिला के उपायुक्त सूरज कुमार से फोन पर बातचीत की और कहा कि कोरोना संक्रमितों की संख्या बढना चिंता का विषय है. सरयू राय ने कहा कि शहर के अस्पतालों में बेड की संख्या कम पड़ है. पैसे वाले लोग पैरवी करा कर अस्पतालों मे बेड लेकर भर्ती हो जा रहे हैं, आम लोगों को कोविड अस्पताल में बेड नहीं मिल पा रहा है. इस स्थिति में लोगों के लिए जिला प्रशासन उनके घरों को ही क्वारंटाइन सेंटर बना कर ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करा दें.
गाइडलाइन का पालन करें जरूर
निर्दलीय विधायक ने कहा कि अभी तक कोरोना का का कोई दवा उपलब्ध नहीं है. जिला प्रशासन आम लोगों पर ध्यान देती है, तो कुछ समस्या का समाधान हो जाएगा. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बिना काम के घर से नहीं निकले और निकले सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन जरूर करें.