जमशेदपुरः जिले में कोरोना महामारी को लेकर व्यापक स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं. डीसी रविशंकर शुक्ला ने कदमा प्रोफेशनल फ्लैट स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली इम्यूनिटी बूस्टर होम्योपैथिक दवा दी.
यह दवा रोग से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है जो covid19 जैसे वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए माकूल है. इस क्रम में आज सिंहभूम होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के प्रतिनिधिमंडल में कार्यकारी प्राचार्य डॉक्टर के एस चाई और सचिव डॉक्टर रविन्द्र नाथ शर्मा द्वारा उपायुक्त के माध्यम से कदमा प्रोफेशनल फ्लैट स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को इम्यूनिटी बूस्टर होम्योपैथिक मेडिसिन उपलब्ध कराया गई.
यह भी पढ़ेंः कोरोना ने लोगों की कार्यशैली में लाया बदलाव, व्यापारियों को भी बदलना होगा व्यापार का स्वरूप
साथ ही उसके सेवन की विधि की भी जानकारी दी गई. इसके अलावा उपायुक्त द्वारा क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रह रहे लोगों को सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने, सैनिटाइजर, मास्क का प्रयोग, यत्र-तत्र न थूकने एवं उपरोक्त सुरक्षात्मक उपायों को क्वॉरेंटाइन अवधि की समाप्ति के पश्चात भी पालन करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव का सबसे बेहतर उपाय सतर्कता है.