जमशेदपुर: टेल्को थाना इलाके के घोड़ाबांधा में जिला प्रशासन ने अवैध रूप से संचालित हो रहे बूचड़खाने को ध्वस्त कर दिया है (Illegal slaughter houses demolished ). इसके लिए भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गई थी. इस बारे में सिटी एसपी ने बताया कि शहर में और भी कई अवैध बूचड़खाने का सत्यापन किया जा रहा है, आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें: अवैध निर्माण को रेगुलराइज के फैसले का चैंबर ने किया स्वागत, कहा- हमेशा बना रहता था भय
जमशेदपुर में जिला प्रशासन ने अवैध बूचड़खानों के खिलाफ सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. धालभूम एसडीओ पियुष सिन्हा के निर्देश पर जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र अंतर्गत घोड़ाबांधा में अवैध रूप से संचालित हो रहे बूचड़खाने को ध्वस्त किया गया. अवैध रूप से अतिक्रमण कर चल रहे बूचड़खाने को बुलडोजर के जरिये ध्वस्त किया गया.
अवैध बूचड़खानों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान वहां किसी तरह की हंगामा ना हो और विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. शहर में ऐसे कई अवैध बूचड़खाने संचालित हो रहे हैं जिसे लेकर हिंदूवादी संगठनों ने जिला प्रशासन से हटाने की मांग की थी. जिसके बाद जिला प्रशासन ने सभी थाना क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित बूचड़खाने का सत्यापन कर रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है.
इधर, मौके पर मौजूद सिटी एसपी के विजय शंकर ने बताया कि अतिक्रमण कर अवैध रूप से संचालित हो रहे बूचड़खाने के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है. शहर में और भी अवैध बूचड़खाने का पता लगाया जा रहा है जिसका सत्यापन कर आगे भी करवाई जारी रहेगी.