जमशेदपुर: शहर में उत्पाद विभाग की ओर से इन दिनों लगातार अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. शनिवार को भी ये अभियान जारी रहा और बिस्टुपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर विभाग ने नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. इस दौरान एक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, उत्पाद विभाग को जानकारी मिली कि बिष्टुपुर थाना अंतर्गत बेल्डी गांव में अवैध रूप से विदेशी शराब का निर्माण किया जा रहा है. उसी सूचना के आधार पर सहायक उत्पाद आयुक्त के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया. टीम ने शनिवार सुबह नकली शराब की फैक्ट्री पर छापेमारी की. यहां से विभाग को बड़ी मात्रा में नकली विदेशी शराब, खाली बोतल, स्टिकर और शराब के बोटलिंग के तमाम समान बरामद हुए. करीब 400 लीटर नकली शराब को जब्त किया गया है.
ये भी पढ़ें-मनातू मौआर के नाम से चर्चित जगदीश्वर सिंह नहीं रहे, 80 के दशक में इनके यहां से हुए थे 96 बंधुआ मजदूर मुक्त
उत्पाद विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, गम्हरिया क्षेत्र में मुकेश नामक व्यक्ति ने मकान किराए पर लिया था और उसी मकान में ये फैक्ट्री संचालित की जा रही थी. विभाग ने मकान मालकिन को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्यवाई में जुटा है.