जमशेदपुर: शहर में टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में सोमवार को तीन मरीजों की मौत के मामले में अस्पताल प्रबंधन ने बिष्टुपुर थाना में एफआइआर दर्ज कराया है. ये शिकायत टीएमएच के हेड एडमिनिस्ट्रेशन डॉ चितरंजन बोस ने दर्ज करायी है, जिसमें कहा गया है कि 31 अगस्त की सुबह में गोलमुरी मुसलिम बस्ती निवासी एक मरीज, मानगो गुरुद्वारा रोड निवासी एक पुरुष और गोलमुरी बजरंग नगर निवासी एक पुरुष की मौत हुई थी. उनकी मौत की जानकारी परिवार को दी गयी थी.
ये भी पढ़ें: प्रियंका ने आर्थिक पैकेज को बताया हाथी का दांत, भाजपा सरकार ने डुबाई अर्थव्यवस्था
इसकी खबर देने के बाद अचानक से सुबह 10.20 बजे टीएमएच परिसर में पहुंचे और हंगामा करने लगे. इन लोगों ने करीब दो घंटे तक अस्पताल के कोविड वार्ड और एडमिनिस्ट्रेशन ब्लॉक को ही बंद कर दिया था और सुरक्षाकर्मियों की पिटाई भी की और उनके फर्नीचर को भी तोड़ा. साथ ही इन लोगों ने उसके साथ गाली-गलौज भी किया. इस दौरान चिकित्सक और नर्स और सारे अधिकारियों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया था. एक परिवार के लोगों ने एडमिनिस्ट्रेशन ब्लॉक के ताला को भी तोड़ दिया. और ब्लॉक में घुसकर सारे पदाधिकारियों के साथ बदतमीजी भी की.