जमशेदपुर: जिले में कोविड-19 के शुरुआत काल से जिले के अलग अलग थानों और अन्य जगहों मे काम कर रहे सौ से अधिक गृह रक्षकों को काम से हटाने का आदेश निर्गत किया गया है. सभी गृह रक्षकों को स्वंय काम से हटने के लेकर लिखित देकर को कहने को कहा गया है. इससे नाराज सभी गृह रक्षक जवान आज जिले के उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और प्रर्दशन किया. उपायुक्त सूरज कुमार को ज्ञापन सौंपा और ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है.
ये भी पढ़ें: साक्षात्कार : मॉडल से आईएएस बनीं ऐश्वर्या ने साझा किया सफलता का मंत्र
इस सबंध में गृह रक्षकों ने कहा कि गृह रक्षकों के सौ से अधिक जवान कोविड-19 काल से जान की बाजी लगाकर काम कर रहे हैं. यही नहीं उसका वेतन भी अभी तक नही दिया गया है. वहीं, उन्हें काम से हटने को कहा जा रहा है. उन्हें कहा जा रहा है कि वे काम करने में अक्षम हैं. यह लिखकर काम छोड़ दें. अब उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि क्या करें. जिले के उपायुक्त से वह लोग मांग कर रहे हैं कि वह लोगों को काम से नहीं हटाया जाए और हमारा दो माह का वेतन भी दिया जाए.