जमशेदपुरः होमगार्ड झारखंड वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले होमगार्ड के जवानों की बैठक साकची आम बागान मैदान में हुई. जिसमें दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन को सफल बनाने की रणनीति बनाई (Home Guard Association Made Strategy For Movement) गई. इस संबंध में झारखंड वेलफेयर एसोसिएशन जमशेदपुर के अध्यक्ष हरे कृष्णा सिंह ने बताया कि स्वयंसेवक एक्ट में संशोधन की मांग को लेकर देश भर के होमगार्ड जवान दिल्ली में 19 दिसंबर को धरना-प्रदर्शन करेंगे. बैठक में कोल्हान प्रमंडल के होमगार्ड जवान मौजूद थे.
ये भी पढे़ं-झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन का प्रदर्शन, बिहार की तर्ज पर सुविधाओं की मांग
19 दिसंबर को दिल्ली में होगा आंदोलनः इस दौरान होमगार्ड के जवानों को बताया गया कि यह धरना-प्रदर्शन होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के केंद्रीय अध्यक्ष रवि मुखर्जी के नेतृत्व में 19 दिसंबर 2022 को होगा. जिसमें देश भर के होमगार्ड जवान शामिल होंगे.
झारखंड में 35 दिनों तक आंदोलन किया थाः इस मौके पर होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के कोल्हान सचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि होमगार्ड के जवानों ने झारखंड में 35 दिनों तक आंदोलन किया था, लेकिन उसका कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकला. इसलिए अब दिल्ली में आंदोलन किया जाएगा.
मांग पूरी होने तक करेंगे आंदोलनः होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन जमशेदपुर (Home Guard Welfare Association Jamshedpur) के जिला अध्यक्ष हरेकृष्णा सिंह ने बताया कि दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन की रणनीति बनाई गई है. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों गृह मंत्री अमित शाह से होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के शीर्ष नेतृत्व की बात हुई है. अगर सरकार उनकी मांग को मान लेती है तो धरना-प्रदर्शन टल भी सकता है.
स्वयंसेवक एक्ट में संशोधन की मांगः स्वयंसेवक एक्ट के कारण होमगार्ड के जवानों का भविष्य अधर में है. जब तक यह एक्ट खत्म नहीं होगा, तब तक होमगार्डों का भला नहीं हो सकता है. उन्होंने बताया कि 18 दिसंबर को जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन से भारी संख्या में होमगार्ड के जवान दिल्ली के लिए रवाना होंगे.