जमशेदपुर: झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की ओर से सत्र 2020-22 में बीएड नामांकन के लिए अभ्यर्थियों की सूची पर्षद की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है. ऑनलाइन काउंसिलिंग 23 जनवरी से शुरू हो चुकी है. इसके मद्देनजर केयू की पूर्व कुलपति सह जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर शुक्ला मोहंती ने बताया कि ऑनलाइन काउंसिलिंग के लिए छात्राओं को साइबर कैफे या अन्यत्र जगहों पर जाना पड़ता है. यह उनके लिए खर्चीला होता है. कोविड-19 देखते हुए बहुत सुरक्षित भी नहीं हैं. ऐसे में हमने वीमेंस कॉलेज के बीएड विभाग में हेल्प डेस्क खोलने का निर्णय लिया है. विशेष रूप से ऐसी छात्राएं जो वीमेंस कॉलेज के बीएड विभाग में इस सत्र में नामांकन की इच्छुक हैं, कॉलेज उनको ऑनलाइन काउंसिलिंग में तकनीकी सहायता प्रदान करेगा.
ये भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस की तैयारी: पारंपरिक परिधानों में दिखीं मॉडल, महिला सुरक्षा की मांग को लेकर उठाई आवाज
प्राचार्य ने बताया कि हेल्प डेस्क से छात्राओं को हर तकनीकी मदद मिलेगी ताकि ऑनलाइन काउंसिलिंग के समय नेटवर्क कनेक्टिविटी, इंटर कॉलेज के विकल्प के चयन या अन्य वंचित सूचनाएं भरने में दिक्कत न हो. प्राचार्य ने यह भी कहा कि छात्राओं को श्रेणीवार जो काउंसिलिंग शुल्क ऑनलाइन जमा करना है उसमें त्रुटि न हो, इसलिए कॉलेज में बीएड विभाग की ओर से सहयोग किया जाएगा. पूरे तकनीकी भवन को सेनेटाइज कराया जाएगा और एहतियाती प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराया गया है. इच्छुक छात्राएं 25 जनवरी से कॉलेज के तकनीकी भवन में स्थित बीएड विभाग में आकर इस सुविधा का लाभ उठा सकती हैं.