जमशेदपुर: पूर्वी सिहभूम जिले में 1 फरवरी से बाइक पर पीछे बैठने वाले लोगों को हेलमेट लगाना अनिवार्य कर दिया है. इसे लेकर जिला परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस ने सयुक्त रूप से हेलमेट नहीं पहनने वालों के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान कई बाइक चालकों से जुर्माना वसूला गया. शहर के अलग-अलग चौक चौराहों पर हेलमेट नहीं पहनने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया.
इसे भी पढे़ं: पीडीएस दुकानदार संघ ने डीसी को सौंपा ज्ञापन, कोविड-19 के दौरान किए गए कार्यों का मांगा कमीशन
जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन ने बताया कि जिले में सड़क सुरक्षा समिति बनाई गई है और हाल के दिनों में जितनी भी सड़क दुर्घटना हुई है, उसमें देखा गया है कि बिना हेलमेट पहनने वाले लोगों की मौत अधिक हुई है, उसे देखते हुए बाइक पर पीछे बैठने वाले लोगों को भी अब हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है.