जमशेदपुरः झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता रविवार को जमशेदपुर पहुंचे. यहां उपायुक्त कार्यालय में वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से धनबाद जिला प्रशासन के साथ बैठक की. बैठक में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर किए जा रहे उपायों को बढ़ाने पर जोर दिया गया. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ब्लैक फंगस के राज्य में दो मामले सामने आए हैं. इसको लेकर सरकार गंभीर है और शीघ्र समाधान निकालेंगे. बाद में सरायकेला में निजी अस्पताल के प्रबंधक की ओर से जांच टीम से अभद्रता किए जाने और स्वास्थ्य मंत्री को चुनौती दिए जाने के मामले में कहा कि अपशब्द कहने वाले बड़े भाई के समान हैं, लेकिन मरीजों से तय टैरिफ के अनुसार ही पैसे लें.
यह भी पढ़ेंःजमशेदपुरः 13 स्थानों पर शुरू हुआ 18 से 44 वर्ष के लोगों का निःशुल्क टीकाकरण, DC ने किया निरीक्षण
केंद्र से नहीं मिला मांग के अनुरूप टीका
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि वर्तमान हालात में निजी अस्पताल वाले आपदा को अवसर नहीं बनाए. उन्होंने कहा कि मेरी निंदा करें, लेकिन मरीजों को उचित पैसा लेकर सही इलाज करे. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि झरखंड में कोरोना संक्रमितों के आंखों में ब्लैक फंगस के दो मामले सामने आए हैं. इसको लेकर वरीय डॉक्टर से सुझाव और सलाह ली जा रही है. समय रहते ही समाधान कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार ने एक करोड़ वैक्सीन डोज की मांग की थी और इस वैक्सीन के लिए भुगतान भी किया है, लेकिन केंद्र की ओर से सिर्फ दो लाख 34 हजार डोज दी गई है. उन्होंने कहा कि हम केंद्र पर टकटकी लगाए हैं और विश्वास है कि वैक्सीन मिलेगी.
किसी से नहीं है दुश्मनी
वहीं, सरायकेला के निजी अस्पताल में जांच करने गई मेडिकल टीम के साथ हुए अभद्र व्यवहार और स्वास्थ्य मंत्री के लिए आपत्तिजनक बयान पर कैबिनेट मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि मुझे किसी से दुश्मनी नहीं है. स्वास्थ्य मंत्री बोले-अपशब्द कहने वाले भी मेरे बड़े भाई के समान हैं. उन्होंने कहा कि मुझे अपशब्द कहें, लेकिन मरीजों का सही इलाज करें और सरकार की ओर से तय टैरिफ के अनुसार पैसे लें.