जमशेदपुरः झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जमशेदपुर पहुंचे और पार्टी कार्यालय में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के निधन पर शोक जताया. उन्होंने वरीष्ठ नेता को श्रद्धांजलि भी अर्पित की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अहमद पटेल कांग्रेस पार्टी के लिए स्तंभ थे. उनका निधन पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है.
जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के कांग्रेस विधायक सह झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज्यसभा सांसद अहमद पटेल के निधन पर शोक जताते हुए कहा है कि अहमद पटेल कांग्रेस पार्टी के लिए स्तंभ थे उनका निधन पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है. उन्होंने कहा है कि अहमद पटेल के विचारों और भावनाओं से पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को सही मार्गदर्शन मिलता रहा है. उन्होंने अपने जीवन को कांग्रेस के लिए समर्पित कर दिया था, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है. आज उनके विचारों का पालन करते हुए पार्टी के कार्यकर्ताओं नेताओं को काम करने की जरूरत है. उनके निधन पर हम मर्माहत हैं. ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनकी आत्मा को शांति मिले.