जमशेदपुर: पश्चिम विधानसभा के विधायक सह झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ने अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी छठ घाटों का निरीक्षण किया. स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए पर्व त्योहार मनाने की अपील की है.
जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के कांग्रेस विधायक सह झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने समर्थकों के साथ अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी नदी, घाट, तालाब का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अभिलंब सभी नदी, तालाबों के किनारे बने घाटों की साफ सफाई करने का निर्देश दिया. बन्ना गुप्ता ने सोनारी दोमुहानी नदी घाट, मानगो नदी घाट के अलावा अन्य घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में जनता से भी मुलाकात की है. उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र की जो भी मुलभूत समस्याएं हैं, उसे जल्द से दूर कर दिया जाएगा.
इसे भी पढे़ं:- रघुवर दास पर क्यों ना हो प्राथमिकी?, जानिए क्यों और किसने मांगा पूर्व सीएम से जवाब
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि आस्था और विश्वास का महापर्व छठ को लेकर सभी नदी घाटों में जो कमी है, उसे दूर किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जितने भी नदी घाट हैं सभी की साफ सफाई का काम जल्द किया जाएगा.