जमशेदपुरः राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रांची में कोरोना संक्रमित की मौत के बाद शव को रिम्स में रखने में लापरवाही बरतने के मामले में गंभीरता जताई. उन्होंने कहा कि इस मामले में रांची उपायुक्त और रिम्स के सुपरिटेंडेंट को निर्देश दे दिया गया है कि किसी भी शव को लेकर और मरीज को लेकर उसके परिजनों को परेशानी न हो.
इसे भी पढ़ें- गुमला पुलिस पर कोरोना का कहर, कोरोना संक्रमित एक जवान की मौत
सीओ ने की पहल
मरीज की मौत होने के बाद परिजन शव को मॉर्चरी में रखने के लिए पारस अस्पताल को कहा, लेकिन अस्पताल से कोई सुविधा नहीं मिलने पर परिजन एम्बुलेंस के जरिए शव को लेकर रिम्स पहुंचे और वहां रात भर इंतजार किया. गुरुवार को सीओ की पहल पर शव को मॉर्चरी में रखा गया.
झारखंड स्वास्थ्य मंत्री ने लिया संज्ञान
पूरे मामले में परिजनों को हुई परेशानी और अस्पताल द्वारा लापरवाही बरते जाने के मामले में झारखंड स्वास्थ्य मंत्री ने संज्ञान लिया. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि इस मामले में जानकारी मिलने के बाद रांची उपायुक्त और रिम्स के सुपरिटेंडेंट को निर्देश दिया गया है कि मामले में गंभीरता बरते, जिससे शव को लेकर या किसी मरीज को लेकर परिजनों को कोई परेशानी न हो.