जमशेदपुरः जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक सह झारखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने विधानसभा क्षेत्र में रविवार शाम को जनता दरबार लगाया. जनता दरबार में स्वास्थ्य मंत्री ने कई लोगों की समस्याओं का समाधान कराया. इस दौरान स्वास्थ्यमंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि जनता दरबार के जरिये जनता और जनप्रतिनिधि के बीच की दूरी खत्म होती है और सीधा संवाद से जनता की समस्याएं जन प्रतिनिधि तक पहुंचती हैं. उनका समाधान भी कराया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-शिबू सोरेन का 77वां जन्मदिन आज, गुरुजी के संघर्ष से जुड़ी 3 पुस्तकों का CM करेंगे लोकार्पण
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जमशेदपुर के दौरे के दौरान विधानसभा क्षेत्र के मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड पर लगाए गए जनता दरबार में लोगों की एक-एक कर समस्याएं सुनीं.
जनता दरबार मे सैकड़ों लोगों की भीड़ थी. लोगों की समस्याएं सुन स्वास्थ्य मंत्री ने खुद फोन कर संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिए. तमाम लोग जमीन के मामले, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, बिजली बिल की समस्या, राशनकार्ड, बच्चे का स्कूल में एडमिशन, इलाज से सम्बंधित समस्याओं को लेकर पहुंचे थे. इस दौरान यहां पहुंचे अंकुल वर्मा ने बताया कि कई लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करा दिया गया. यह अच्छी पहल है. रविवार शाम जनता दरबार में मानगो थाना प्रभारी स्थानीय जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी भी मौजूद रहे.