जमशेदपुरः शहर में जज बनाम अधिवक्ता क्रिकेट मैच में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना शामिल हुए. स्वास्थ्य मंत्री क्रिकेट पिच पर बल्लेबाजी और बॉलिंग कर क्रिकेट मैच का उद्धघाटन किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए खेल जरूरी है. इस तरह के आयोजन से स्वास्थ्य लाभ के साथ मनोरंजन भी होता है.
इसे भी पढ़ें- रांची में राजनीति के धुरंधर जब उतरे क्रिकेट के मैदान में, तब क्या हुआ पढ़ें पूरी रिपोर्ट
जमशेदपुर में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने क्रिकेट खेला. एकदिवसीय दौरे पर आए झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता बिस्टुपुर स्थित गोपाल मैदान पहुंचे. यहां वो जज बनाम अधिवक्ता के क्रिकेट मैच में शामिल हुए. स्वास्थ्य मंत्री बल्लेबाजी और बॉलिंग कर क्रिकेट मैच का उद्धघाटन किया. इस दौरान मंत्री पूरी तरह से एक क्रिकेट खिलाड़ी की तरह पिच पर बल्लेबाजी करते दिखे. बैटिंग करने के बाद उन्होंने गेंदबाजी में भी अपने हाथ आजमाए. इस दौरान जमशेदपुर जिला जज अनिल कुमार मिश्रा जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजित अम्बष्ट के अलावा अधिवक्ता मौजूद रहे.
कई जिला के अधिवक्ताओं की कोल्हान क्रिकेट एसोसिएशन (Kolhan Cricket Association) के बैनर तले घाटशिला, जमशेदपुर, सरायकेला और चाईबासा कोर्ट के जज और अधिवक्ता के बीच 3 दिवसीय डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. जिसमें कुल 15 टीम भाग ले रही हैं. 1 से 3 अप्रैल 2022 तक खेले जाने वाला मैच शाम 4 बजे से रात 10.30 बजे तक खेला जाएगा. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता टीम के सभी खिलाड़ियों से मिले और काम के साथ इस तरह के आयोजन की सराहना की है. इस आयोजन में कड़ी धूप के बादजूद मंत्री ने स्पोर्ट्समैन की तरह मैदान में खेलते दिखाई दिए.