जमशेदपुर: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मंगलवार शाम शहर के एमजीएम अस्पताल के हॉस्टल की व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण के बाद मंत्री ने कहा कि हॉस्टल की व्यवस्था में कमी देखी गई है, जिसे जल्द दूर करने का आदेश दिया जाएगा.
निरीक्षण के दौरान मिली कई कमियां
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मंगलवार शाम रांची से जमशेदपुर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने कोल्हान के सबसे बड़े अस्पताल एमजीएम के हॉस्टल का निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री ने हॉस्टल के विभिन्न भागों में जाकर पूरी व्यवस्था का जायजा लिया, जिसमें कई कमियां नजर आई. कहीं खिड़की टूटी थी, कहीं बिजली का वायरिंग सही नहीं था, कहीं बेसिन का नल टूटा हुआ था तो कहीं गंदगी का अंबार था.
जांच का आश्वासन
निरीक्षण के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि बिना किसी को सूचना दिए वे जूनियर डॉक्टर के हॉस्टल का निरीक्षण करने गए थे. हॉस्टल में कई कमियां पाई गई है, जिसके लिए जिला उपायुक्त और अस्पताल अधीक्षक से वार्ता करेंगे और जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि संबंधित विभागों की ओर से ठोस कार्य नहीं किया गया है. इस पर भी जांच की जाएगी.