जमशेदपुरः स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने पूर्वी सिंहभूम जिला से राज्य स्तरीय प्रखंड स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ किया. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए सरकार प्रयासरत है. यह स्वास्थ्य मेला राज्य के सभी प्रखंड में 14 से 18 सितंबर 2023 तक आयोजित किया जा रहा है, जिसका लाभ जनता को मिलेगा.
इसे भी पढ़ें- सरायकेला में स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता ने जन समस्याओं को लेकर की सुनवाई, अधिकारियों को तत्काल दिए निदान का निर्देश
जमशदेपुर के मानगो गांधी मैदान में राज्य स्तरीय प्रखंड स्वास्थ्य मेला का उद्धघाटन स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया. इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. राज्य स्तरीय प्रखंड स्वास्थ्य मेला 14 से 18 सितंबर 2023 तक सभी प्रखंडों में आयोजित किया जा रहा. सभी प्रखंडों में आयोजित स्वास्थ्य मेला के दौरान सभी प्रकार के गैर-संचारी एवं संचारी रोगों की जांच कर लोगों का उचित इलाज किया जाएगा.
इस आयोजन के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली सहिया को मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य सेवा और जांच के उद्देश्य से बनाए गए विभिन्न स्टॉल का जायजा लिया. उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों से कहा कि वह ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ दें, उनकी जांच करें. इसके अलावा वैसे लोग जिनका उपचार किया जा सकता है, उन्हें अस्पताल एवं चिकित्सकों से टैग करते हुए उनका इलाज भी कराएं. मंत्री ने कहा कि जांच के बाद व्यक्ति में अगर किसी बीमारी का पता चलता है या वैसे लोग जिनमें किसी विशेष बीमारी के लक्षण दिखाई पड़ते हैं तो उनका इलाज कराना भी सुनिश्चित किया जाए.
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधा सरलता एवं सुगमता के साथ मुहैया करवाने के लिए झारखंड सरकार प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के द्वारा आयुष्मान कार्ड योजना को व्यापक स्तर पर लाभुकों तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. आयुष्मान कार्ड योजना के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य 02 करोड़ 79 लाख लोगों तक पहुंचाने का है. जिसके अंतर्गत अभी तक 01 करोड़ 22 लाख लोगों को इस योजना के तहत लाभ दिया गया. इस योजना के अंतर्गत काम कर रही एजेंसियों की संख्या में भी इजाफा किया गया है, जिससे इस योजना को और तीव्र गति से लोगों तक पहुंचा जा सके.
स्वास्थ्य मंत्री ने जमीनी स्तर पर कार्य करने वाली सहिया दीदियों के कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था के साथ समाज को आगे ले जाने की कोशिश की जा रही है और लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करायी जा रही हैं. उन्होंने पीसी एंड पीएनडीटी के तहत हुए कार्यों की सराहना की और इसको मजबूती के साथ लागू करने की बातें कहीं. डेंगू और चिकनगुनिया के बढ़ते प्रभाव को कम करने का प्रयास निरंतर किया जा रहा है. इस पर उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर इसको लेकर सभी आवश्यक कदम उठाये गए हैं. सरकार जनता को सहयोग पहुंचाने के लिए हमेशा तत्पर रही और आज भी विभिन्न जनकल्याणकारी एवं स्वास्थ्य योजनाओं के माध्यम से क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य प्रबंधन का कार्य किया जा रहा है.