जमशेदपुर: प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Health Minister Banna Gupta) ने शहर में मां दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन (Banna Gupta inaugurated Durga Puja Pandal) किया. साथ ही नवरात्रि के पंचमी के अवसर पर मां दुर्गा की पूजा अर्चना की. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना काल के दो साल बाद पूजा उत्सव को उत्साह के साथ मनाएं. उन्होंने राज्य की खुशहाली के लिए मां से कामना की.
यह भी पढ़ें: दुर्गोत्सव 2022: पुलिस कंट्रोल रूम से CCTV के जरिये 24 घंटे होगी निगरानी, जारी किये गए निर्देश
दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन: जमशेदपुर में शुक्रवार पंचमी की शाम शहर में अलग-अलग क्षेत्र में बनाये गए पूजा पंडाल (Durga Puja 2022) का उद्घाटन हुआ. विभिन्न राजनैतिक दलों के नेताओं ने देर शाम तक पूजा पंडाल का उद्घाटन किया है. इधर जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा के कांग्रेस विधायक सह झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने स्टेशन रोड गोलपहाड़ी रेलवे कॉलोनी स्थित पूजा पंडाल, सिदगोड़ा सिनेमा मैदान में बनाए गए पूजा पंडाल के अलावा कदमा क्षेत्र में पूजा पंडाल का उद्घाटन किया. पूजा पंडाल का उद्घाटन कर स्वास्थ्य मंत्री ने मां दुर्गा की पूजा अर्चना की. इस दौरान पूजा कमिटी के सदस्यों के अलावा स्थानीय लोग भी मौजूद रहे.
आकर्षक पंडाल को देख स्वास्थ्य मंत्री ने पूजा कमिटी को शुभकामनाएं दी और शांतिपूर्ण वातावरण में पूजा का उत्सव मनाएं जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के कारण दो साल पूजा का उत्सव नहीं मना सके हैं लेकिन अब मां की कृपा से ही सब कुछ सामान्य हुआ है. उन्होंने मां की पूजा कर राज्य की खुशहाली की कामना की है.