जमशेदपुर: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बुधवार को कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग और शहर के तमाम बड़े अस्पताल प्रबंधन के साथ आपातकालीन बैठक की. उन्होंने सभी अस्पतालों में बेड की संख्या समेत आक्सीजन सिस्टम बढ़ाने का निर्देश दिया है. इस दौरान पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त सूरज कुमार, एसएसपी डॉ. एम तमिल वानन, एसडीओ, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, जिला चिकित्सा पदाधिकारी के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और प्रमुख बड़े अस्पताल प्रबंधन भी शामिल रहे.
इसे भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना का तांडव, 24 घंटे में मिले 3198 मरीज, 31 की मौत
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना का दूसरा स्ट्रेन यूके से आया है, जो काफी खतरनाक है. वर्तमान में जो भी निजी अस्पताल आपदा की इस घड़ी को अवसर बनाकर अर्थ दोहन का काम करेंगे. क्लीनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट के तहत उनका निबंधन रद्द कर दिया जाएगा. लॉकडाउन पर उन्होंने कहा कि राज्य में बिगड़ते हालात को देखते हुए सरकार कड़े निर्णय ले सकती है.
झारखंड में कोरोना के दूसरे स्ट्रेन का प्रकोप रांची के बाद जमशेदपुर में सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है. स्वास्थ्य मंत्री लगातार अस्पतालों का दौरा कर हालात की जानकारी ले रहे हैं. इधर, जमशेदपुर में कोरोना के बढ़ते आंकड़े पर की गई आपातकालीन बैठक में मुख्य रूप से कोरोना मरीजों के इलाज के लिए आइसोलेशन वार्ड बढ़ाने, निजी अस्पतालों में व्यवस्था सुनिश्चित करने पर चर्चा की गई. मंत्री ने स्पष्ट किया कि आपदा को अवसर में बदलकर अर्थ दोहन करने वाले निजी अस्पताल और नर्सिंग होम पर सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी. क्लीनिकल एस्टेबलिशमेंट एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए वैसे चिकित्सकीय संस्थानों का निबंधन रद्द करने की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने सभी अस्पताल संचालकों को कोरोना के इलाज के लिए उपलब्ध बेड, इलाज का रेट चार्ट के साथ ही मरीजों का बुलेटीन डिस्प्ले करने के निर्देश दिए हैं.
इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी झारखंड समेत देश के सभी राज्यपालों से हुए रुबरू, कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर जताई चिंता
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि जांच का दायरा बढ़ाने की आवश्यकता है, जिसको देखते हुए RAT, RTPCR व True Nat सिस्टम का इतेमाल किया जा रहा है. साथ ही 4 निजी लैब की मदद लेते हुए जांच पूरी करने के निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने बताया कि जमशेदपुर में बंद पड़े मेडिका अस्पताल को 80 बेड के वेंटिलेटर और ऑक्सीजन युक्त बेड के साथ जल्द शुरू किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त जादूगोड़ा यूसील अस्पताल में भी कोरोना के मरीज के लिए 30 बेड की व्यवस्था की गई है. टीएमएच, टाटा मोटर्स, उमा सुपर स्पेसियलिटी तथा अन्य निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन युक्त बेड बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना का दूसरा चक्र काफी खतरनाक है, जो UK से आया है. ऐसे में राज्य सरकार सभी झारखंडवासियों की सुरक्षा को लेकर काफी सजग है.