जमशेदपुरः स्वर्णरेखा तट को धार्मिक स्थल बनाने की कवायद तेज हो गयी है. इसको लेकर शनिवार से जमशेदपुर में स्वर्णरेखा आरती की शुरुआत हो गयी है. सोनारी दोमुहानी में स्वर्णरेखा नदी तट पर आयोजित इस महाआरती में मंत्री बन्ना गुप्ता के साथ हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. मंत्री ने कहा कि उन्होंने सकल्प लिया है कि प्रशासन और जुस्को के सहयोग से यहां स्वर्णरेखा मंडप बनाया जाएगा और इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाएंगे.
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर दोमुहानी घाट में गंगा की तर्ज पर होगी स्वर्णरेखा आरती- स्वास्थ्य मंत्री
जमशेदपुर के सोनारी दोमुहानी में स्वर्णरेखा नदी के तट पर बनारस के गंगा आरती की तर्ज पर स्वर्णरेखा आरती का आयोजन किया गया. पहली बार आयोजित स्वर्णरेखा आरती में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के साथ साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालु और आम लोग शामिल हुए. महाआरती करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वर्णरेखा तट को धार्मिक स्थल बनाया जाएगा और इस क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. यहां समय-समय पर धार्मिक अनुष्ठान भी किए जाएंगे, जिससे यह क्षेत्र का विकास तो होगा युवा पीढ़ी इसमें जुड़ेंगे और नशे की तरफ उनका रुझान नहीं होगा.
50 लाख की राशि भी आवंटितः सोनारी कागल नगर क्षेत्र में खरकई और स्वर्णरेखा नदी के संगम दोमुहानी में स्वर्ण रेखा नदी तट पर इस महाआरती को बनारस से आए पुरोहितों ने संपन्न कराया. हिंदू उत्सव समिति द्वारा इस महाआरती का आयोजन कराया गया. इसके बाद शंखनाद के साथ महाआरती संपन्न हुआ. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने राज्य और क्षेत्र के सुख शांति समृद्धि की कामना की. इस मौके पर उन्होंने स्वर्णरेखा तट को मनोरम बनाने के लिए 50 लाख का फंड भी आवंटित किया.
स्वर्णरेखा मंडप को अतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने का संकल्पित मंत्रीः स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि इस तरह के आयोजन से क्षेत्र में समृद्धि आएगी, जिससे शहर और राज्य समृद्ध होगा आने वाले दिनों में इससे भी भव्य आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि स्वर्णरेखा को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखेंगे. उन्होंने बताया कि हमलोग का दायित्व है कि मां गंगा की रक्षा करें, इसके लिए उन्होंने बेहतर प्लानिंग की रुपरेखा तैयार की है. उन्होंने कहा कि पूर्वी सिंहभूम डीसी और जुस्को के सहयोग से भव्य स्वर्णरेखा आरती मंडप का निर्माण किया जाएगा, इसके साथ ही आम नागरिकों के लिए भी बेहतर नागरिक सुविधाएं प्रदान करेंगे. उन्होंने संकल्प लिया है कि स्वर्णरेखा मंडप को अतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाएंगे.