जमशेदपुरः उपायुक्त सूरज कुमार ने गर्भधारण पूर्व और प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम 1994 के अंतर्गत जिला में चल रहे सभी अल्ट्रासाउंड केंद्र की जांच करने का निर्देश दिया था. इसी क्रम में शुक्रवार को साकची के ठाकुरबाड़ी रोड नारायण टावर स्थित डॉक्टर पिंकी राय की ओर से संचालित ऑब्स एंड गायनी केयर अल्ट्रासाउंड केंद्र की जांच की गई. इस दौरान अल्ट्रासाउंड से संबंधित रिकॉर्ड ना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने केंद्र को सील कर दिया.
इसे भी पढ़ें- पत्रकार के बेटे की कर्रा में हत्या, शव जलाने की कोशिश
पोर्टेबल मशीन को किया गया सीज
कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्राधिकृत समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अल्ट्रासाउंड केंद्र में जांच के क्रम में पाया कि मशीन में किसी तरह का अल्ट्रासाउंड से संबंधित रिकॉर्ड नहीं है. इस कारण मशीन को सील किया गया. वहीं क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट में रिनुअल नहीं होने के कारण क्लीनिक को सील किया गया. इसके साथ ही एक पोर्टेबल मशीन को भी सीज किया गया है. मौके पर मौजूद चिकित्सक पिंकी राय ने पूछताछ में बताया कि वह सिर्फ नॉन-इनवेसिव प्रोसीजर कंडक्ट करती हैं, लेकिन जांच के क्रम में इनवेसिव प्रोसीजर भी पाया गया है.