जमशेदपुरः कोरोना के दूसरे चरण में संक्रमितों की आंखों में ब्लैक फंगस की समस्या देखी जा रही है. जमशेदपुर के टीएमएच अस्पताल में वर्तमान में 5 मामले में 1 व्यक्ति की ब्लैक फंगस से मौत होने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है. इस मामले में जिले के सिविल सर्जन ने बताया कि ब्लैक फंगस बीमारी की वर्तमान में दवा उपलब्ध नहीं है.
यह भी पढ़ेंः निजी अस्पतालों की मनमानी: सरकार के नियमों की खुलेआम उड़ा रहे धज्जियां, अनाप-शनाप फीस वसूल रहा प्रबंधन
बढ़ते मामले को देखते हुए दवा की व्यवस्था की जा रही है. जमशेदपुर में कोरोना के दूसरे चरण में संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है, जबकि कोरोना संक्रमितों के मौत के आंकड़े भी बढ़े हैं.
इधर कोरोना संक्रमितों के इलाज के दौरान आंखों में ब्लैक फंगस नामक बीमारी का मामला सामने आया है. जमशेदपुर के टीएमएच अस्पताल में कोरोना संक्रमित इलाजरत 5 लोगों में ब्लैक फंगस का मामला सामने आया है, जिनमें आदित्यपुर के एक व्यक्ति की मौत ब्लैक फंगस के कारण हुई है .जिसके बाद जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है.
इस मामले में जिला के सिविल सर्जन डॉ ए के लाल ने बताया कि टीएमएच में ब्लैक फंगस के 5 मामले हैं जिनमे एक की मौत हुई है इस मामले की पूरी जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है. ब्लैक फंगस में किस कारण मौत हुई है इसकी समुचित रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने बताया कि वर्तमान में इस बीमारी के लिए कोई दवा उपलब्ध नहीं है लेकिन वर्तमान में बढ़ते मामले को देखते हुए दवा उपलब्ध कराए जाने का प्रयास किया जा रहा है.