ETV Bharat / state

जमशेदपुर: सड़क सुरक्षा को लेकर सरकार गंभीर, टाटा-रांची फोरलेन का जल्द पूरा होगा काम

जमशेदपुर में सड़क दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इस मामले में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद के सदस्य रवींद्र तिवारी ने एक बैठक बुलाई. जिसमें सड़कों पर दुर्घटना कैसे कम हो इसकी चर्चा की गई.

जमशेदपुर: सड़क सुरक्षा को लेकर सरकार गंभीर
Government serious about road safety in Jamshedpur
author img

By

Published : Feb 12, 2020, 12:46 PM IST

जमशेदपुर: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद के सदस्य रवींद्र तिवारी ने सड़क सुरक्षा को लेकर जमशेदपुर सर्किट हाउस में बैठक की. इसमें जिला परिवहन पदाधिकारी के अलावा ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी भी मौजूद थे.

देखें पूरी खबर

सड़क सुरक्षा को लेकर सरकार गंभीर

इस संबंध में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद के सदस्य रवींद्र तिवारी ने बताया कि केंद्र सरकार सड़क सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर है. सड़कों पर दुर्घटना कम से कम हो इसके लिए सरकार की ओर से कई कड़े कदम उठाए गए हैं. उन्होंने कहा कि टाटा-रांची फोरलेन रोड का काम अंतिम चरण में है. जल्द ही यह काम पूरा हो जाएगा.

ये भी पढ़ें-सीएम हेमंत सोरेन ने किया औषधि उद्यान का उद्घाटन, देखी 'सासु मां की जुबान'

सड़कों पर बना अवैध पार्किंग

रवींद्र तिवारी ने कहा कि उन्होंने जमशेदपुर के कई क्षेत्रों का भ्रमण किया, जसमें उन्होंने पाया कि कई जगहों पर सड़कों पर पार्किंग बना दिए गए हैं, जो पूरी तरह अवैध हैं. इसके लिए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि सड़क पर पार्किंग किसी भी सूरत में न हो. इसके लिए जिला परिवहन पदाधिकारी को 3 महीने का समय दिया गया है. 3 माह के बाद वे फिर जमशेदपुर आएंगे और इस मामले की समीक्षा करेंगे.

सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि

शहर में चलने वाले ऑटो को परमिट नहीं मिलने के सवाल पर तिवारी ने कहा कि वे इस मामले में रांची जाकर संबंधित पदाधिकारी को दिशा-निर्देश देंगे और और जल्द ही इस मामले का समाधान हो जाएगा. उन्होंने कहा कि शहर में सड़क दुर्घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है, जो पहले ब्लैक स्पॉट को चिन्हित किया गया था. उन जगहों में दुर्घटनाएं तो कम हो रही है, लेकिन दूसरी जगह सड़क दुर्घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है. इसकी रोकथाम के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं.

जमशेदपुर: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद के सदस्य रवींद्र तिवारी ने सड़क सुरक्षा को लेकर जमशेदपुर सर्किट हाउस में बैठक की. इसमें जिला परिवहन पदाधिकारी के अलावा ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी भी मौजूद थे.

देखें पूरी खबर

सड़क सुरक्षा को लेकर सरकार गंभीर

इस संबंध में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद के सदस्य रवींद्र तिवारी ने बताया कि केंद्र सरकार सड़क सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर है. सड़कों पर दुर्घटना कम से कम हो इसके लिए सरकार की ओर से कई कड़े कदम उठाए गए हैं. उन्होंने कहा कि टाटा-रांची फोरलेन रोड का काम अंतिम चरण में है. जल्द ही यह काम पूरा हो जाएगा.

ये भी पढ़ें-सीएम हेमंत सोरेन ने किया औषधि उद्यान का उद्घाटन, देखी 'सासु मां की जुबान'

सड़कों पर बना अवैध पार्किंग

रवींद्र तिवारी ने कहा कि उन्होंने जमशेदपुर के कई क्षेत्रों का भ्रमण किया, जसमें उन्होंने पाया कि कई जगहों पर सड़कों पर पार्किंग बना दिए गए हैं, जो पूरी तरह अवैध हैं. इसके लिए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि सड़क पर पार्किंग किसी भी सूरत में न हो. इसके लिए जिला परिवहन पदाधिकारी को 3 महीने का समय दिया गया है. 3 माह के बाद वे फिर जमशेदपुर आएंगे और इस मामले की समीक्षा करेंगे.

सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि

शहर में चलने वाले ऑटो को परमिट नहीं मिलने के सवाल पर तिवारी ने कहा कि वे इस मामले में रांची जाकर संबंधित पदाधिकारी को दिशा-निर्देश देंगे और और जल्द ही इस मामले का समाधान हो जाएगा. उन्होंने कहा कि शहर में सड़क दुर्घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है, जो पहले ब्लैक स्पॉट को चिन्हित किया गया था. उन जगहों में दुर्घटनाएं तो कम हो रही है, लेकिन दूसरी जगह सड़क दुर्घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है. इसकी रोकथाम के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.