ETV Bharat / state

जानिए 24 घंटे में दूसरी बार कहां बेपटरी हुई मालगाड़ी - Goods train engine derailed

जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे लोको के पास बुधवार देर शाम एक मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के कारण कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ. बुधवार को इंजन के बेपटरी होने की ये दूसरी घटना घटी. घटना के बाद मौके पर अधिकारी जांच में जुटे हैं.

goods-train-engine-derailed
मालगाड़ी का इंजन बेपटरी
author img

By

Published : Jul 15, 2021, 7:34 AM IST

जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे लोको (Tatanagar Railway Loco) के पास मालगाड़ी के बेपटरी होने से कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ. बुधवार के दिन इंजन के बेपटरी होने की ये दूसरी घटना घटी. देर शाम हुई इस घटना के बाद टाटानगर से हावड़ा अप लाइन ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ.

देर शाम बेपटरी हुई मालगाड़ी (Goods Train)

टाटानगर रेलवे स्टेशन पर 24 घंटे में 2 बार मालगाड़ी के बेपटरी होने से रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ. बताया जा रहा है कि देर शाम खाली वैगन को लेकर आ रही मालगाड़ी को लोको क्रॉसिंग के पास 12 नंबर लाइन में शिफ्ट किया जा रहा था. मालगाड़ी में खाली वैगन के आगे और पीछे इंजन था. इसी दौरान मालगाड़ी के पीछे का इंजन पटरी से उतर गया. घटना के बाद रेस्क्यू टीम, टाटानगर रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गए. बता दें कि मालगाड़ी टाटानगर से राउरकेला जा रही थी तभी ये घटना घटी है.

derailed engine
पटरी से उतरी इंजन

दिन में भी बेपटरी हुई थी मालगाड़ी

इससे पहले टाटानगर रेलवे स्टेशन (Tatanagar Railway Station) के पास दिन में भी एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी. जिससे कई ट्रनों का परिचालन प्रभावित हुआ था. ट्रेनों के विलंब से खुलने के कारण यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था.

Goods train engine derailed for the second time
मालगाड़ी का इंजन दूसरी बार बेपटरी

कई ट्रेनों के मार्ग में हुआ था परिवर्तन

टाटानगर में बुधवार को मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन करना पड़ा था. हावड़ा-मुंबई दूरंतो एक्सप्रेस और हावड़ा टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस का मार्ग बदला गया, दोनों ट्रेनों को खड़गपुर से मिदनापुर चांडिल होकर चक्रधरपुर मार्ग पर चलाया गया. टाटानगर स्टेशन पर खड़ी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को वापस चांडिल जय चंडी पहाड़ आद्रा होकर खड़गपुर के रास्ते भुवनेश्वर भेजा गया. वहीं, पूरी से आ रही ऋषिकेश कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस को खड़गपुर से चांडिल जय चंडी पहाड़ आद्रा होकर खड़गपुर के रास्ते चलाया गया.

investigating officer
जांच करते अधिकारी

जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे लोको (Tatanagar Railway Loco) के पास मालगाड़ी के बेपटरी होने से कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ. बुधवार के दिन इंजन के बेपटरी होने की ये दूसरी घटना घटी. देर शाम हुई इस घटना के बाद टाटानगर से हावड़ा अप लाइन ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ.

देर शाम बेपटरी हुई मालगाड़ी (Goods Train)

टाटानगर रेलवे स्टेशन पर 24 घंटे में 2 बार मालगाड़ी के बेपटरी होने से रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ. बताया जा रहा है कि देर शाम खाली वैगन को लेकर आ रही मालगाड़ी को लोको क्रॉसिंग के पास 12 नंबर लाइन में शिफ्ट किया जा रहा था. मालगाड़ी में खाली वैगन के आगे और पीछे इंजन था. इसी दौरान मालगाड़ी के पीछे का इंजन पटरी से उतर गया. घटना के बाद रेस्क्यू टीम, टाटानगर रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गए. बता दें कि मालगाड़ी टाटानगर से राउरकेला जा रही थी तभी ये घटना घटी है.

derailed engine
पटरी से उतरी इंजन

दिन में भी बेपटरी हुई थी मालगाड़ी

इससे पहले टाटानगर रेलवे स्टेशन (Tatanagar Railway Station) के पास दिन में भी एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी. जिससे कई ट्रनों का परिचालन प्रभावित हुआ था. ट्रेनों के विलंब से खुलने के कारण यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था.

Goods train engine derailed for the second time
मालगाड़ी का इंजन दूसरी बार बेपटरी

कई ट्रेनों के मार्ग में हुआ था परिवर्तन

टाटानगर में बुधवार को मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन करना पड़ा था. हावड़ा-मुंबई दूरंतो एक्सप्रेस और हावड़ा टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस का मार्ग बदला गया, दोनों ट्रेनों को खड़गपुर से मिदनापुर चांडिल होकर चक्रधरपुर मार्ग पर चलाया गया. टाटानगर स्टेशन पर खड़ी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को वापस चांडिल जय चंडी पहाड़ आद्रा होकर खड़गपुर के रास्ते भुवनेश्वर भेजा गया. वहीं, पूरी से आ रही ऋषिकेश कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस को खड़गपुर से चांडिल जय चंडी पहाड़ आद्रा होकर खड़गपुर के रास्ते चलाया गया.

investigating officer
जांच करते अधिकारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.