ETV Bharat / state

Jamshedpur Goods Train Derailed: जमशेदपुर में मालगाड़ी बेपटरी, जमीन पर दौड़ने लगी ट्रेन - झारखंड न्यूज

जमशेदुपर में मालगाड़ी बेपटरी हो गयी लेकिन गमीनत रही कि इससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. टाटानगर रेलवे स्टेशन से कुछ दूर सालगाझुड़ी वेस्ट केबिन के पास मालगाड़ी के बेपटरी होने से कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गयी. लेकिन मौका रहते चालक की सूझबूझ से हादसे को टाला जा सका.

Goods train derailed near Tatanagar railway station in Jamshedpur
जमशेदपुर में टाटानगर रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी पटरी से उतर गई
author img

By

Published : Feb 18, 2023, 11:11 AM IST

देखें वीडियो

जमशेदपुरः शहर के टाटानगर रेलवे स्टेशन से कुछ दूर सालगाझुड़ी वेस्ट केबिन के पास मालगाड़ी के बेपटरी होने से एक बड़ा हादसा टल गया है. वहीं इस घटना के बाद टाटा हावड़ा मुंबई मार्ग ठप पड़ गया है. रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर रेल ट्रैक को खाली कराने का प्रयास कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- धनबाद रेल मंडल में हादसा, मालगाड़ी की तीन बोगी बेपटरी, ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन से हावड़ा जाने वाली रुट पर सालगाझुड़ी वेस्ट केबिन के पास मालगाड़ी बेपटरी होकर जमीन पर दौड़ने लगी. जिसके कारण विपरीत दिशा से आ रही दूसरी मालगाड़ी से ये ट्रेन टकरा गई है. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन एक बड़ा हादसा होने से टल गया है. इस दुर्घटना के बाद ग्रामीण और स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए है.

जमशेदपुर में मालगाड़ी हादसा को लेकर बताया जा रहा है कि टाटा से हावड़ा जाने वाली रूट पर मालगाड़ी जा रही थी. इसी दौरान अचानक सालगाझुड़ी वेस्ट केबिन के पास एक मालगाड़ी पटरी से उतर कर जमीन पर दौड़ने लगी. वहीं विपरीत दिशा से दूसरी पटरी पर आ रही मालगाड़ी से टकरा गई. हालांकि चालक की सूझबूझ से समय रहते गाड़ी पर नियंत्रण किया जा सका है. वहीं इस हादसे के बाद से टाटा हावड़ा मुंबई मार्ग बाधित हो गया है. इस घटना के बाद से रेलवे अधिकारी ट्रैक को जल्द से जल्द खाली कराने का प्रयास कर रहे हैं, मौके पर इंजीनियर और कर्मचारी युद्धस्तर काम पर लगे हैं.

देखें वीडियो

जमशेदपुरः शहर के टाटानगर रेलवे स्टेशन से कुछ दूर सालगाझुड़ी वेस्ट केबिन के पास मालगाड़ी के बेपटरी होने से एक बड़ा हादसा टल गया है. वहीं इस घटना के बाद टाटा हावड़ा मुंबई मार्ग ठप पड़ गया है. रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर रेल ट्रैक को खाली कराने का प्रयास कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- धनबाद रेल मंडल में हादसा, मालगाड़ी की तीन बोगी बेपटरी, ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन से हावड़ा जाने वाली रुट पर सालगाझुड़ी वेस्ट केबिन के पास मालगाड़ी बेपटरी होकर जमीन पर दौड़ने लगी. जिसके कारण विपरीत दिशा से आ रही दूसरी मालगाड़ी से ये ट्रेन टकरा गई है. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन एक बड़ा हादसा होने से टल गया है. इस दुर्घटना के बाद ग्रामीण और स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए है.

जमशेदपुर में मालगाड़ी हादसा को लेकर बताया जा रहा है कि टाटा से हावड़ा जाने वाली रूट पर मालगाड़ी जा रही थी. इसी दौरान अचानक सालगाझुड़ी वेस्ट केबिन के पास एक मालगाड़ी पटरी से उतर कर जमीन पर दौड़ने लगी. वहीं विपरीत दिशा से दूसरी पटरी पर आ रही मालगाड़ी से टकरा गई. हालांकि चालक की सूझबूझ से समय रहते गाड़ी पर नियंत्रण किया जा सका है. वहीं इस हादसे के बाद से टाटा हावड़ा मुंबई मार्ग बाधित हो गया है. इस घटना के बाद से रेलवे अधिकारी ट्रैक को जल्द से जल्द खाली कराने का प्रयास कर रहे हैं, मौके पर इंजीनियर और कर्मचारी युद्धस्तर काम पर लगे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.