ETV Bharat / state

Jamshedpur News: गोल्डन बेबी लीग में नन्हें फुटबॉलर्स का कमाल, अंडर-5 वर्ग में सागर स्टार ने लोयोला टिक टॉक को 8-0 से दी मात

जमशेदपुर में गोल्डन बेबी लीग के मैचों में नन्हें फुटबॉलर कमाल दिखा रहे हैं. जिसमें रविवार को खेले गए मैच में अंडर-5 की टीम सागर स्टार ने लोयला टिक टॉक को करारी शिकस्त दी है. बाकी वर्गों के खिलाड़ियों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/21-May-2023/jh-eas-02-jamshedpurgoldenbabyleague_21052023203546_2105f_1684681546_171.jpeg
Jamshedpur Golden Baby League Matches
author img

By

Published : May 21, 2023, 10:37 PM IST

जमशेदपुर: शहर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के ऑर्चरी ग्राउंड में खेले जा रहे जमशेदपुर गोल्डन बेबी लीग के 13 वें वीकेंड में अंडर-5 वर्ग के मैच में सागर स्टार ने लोयोला टिक टॉक को 8-0 से हरा दिया. इसके साथ ही सागर स्टार ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा. वहीं लोयोला स्कूल का अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन रहा है.

ये भी पढे़ं-Golden Baby League 2023: जमशेदपुर गोल्डन बेबी लीग में नन्हें फुटबॉलरों ने दिखाया कमाल, कुल 115 प्रतिभागियों ने स्पर्धाओं लिया हिस्सा

रविवार को बेबी लीग के लिए कुल 229 प्रतिभागी उपस्थित हुए. जैसे-जैसे प्रत्येक बीतते सप्ताह के साथ लीग में रुचि बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे दर्शकों और खिलाड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है. रविवार को अंडर-5 और अंडर-7 की टीमों ने छह-छह मैच खेले. जबकि अंडर-9 ने चार मैच खेले. वहीं अंडर-11 और अंडर-13 की टीमों ने तीन-तीन मैच खेले.

जमशेदपुर गोल्डन बेबी लीग 2023 के दूसरे संस्करण के मैचों में बढ़ता जा रहा रोमांचः बता दें कि झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन (जेएफए) और झारखंड स्पोर्टिंग एसोसिएशन (जेएसए) के साथ मिलकर जमशेदपुर एफसी 10 महीने तक चलने वाले जमशेदपुर गोल्डन बेबी लीग 2023 के दूसरे संस्करण का आयोजन कर रही है. जहां शहर भर के बच्चों को अंडर 5, अंडर 7, अंडर 9, अंडर 11 और अंडर 13 श्रेणियों में विभाजित किया गया है. 10 महीने तक चलने वाला यह टूर्नामेंट हर रविवार सुबह जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के आर्चरी ग्राउंड में आयोजित किया जाता है, ताकि बच्चों के विकास को और बढ़ावा दिया जा सके और स्कूल के समय के बाद वीकेंड के दौरान क्लब द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम के साथ जोड़ा जा सके.

इस वीकेंड के बेबी लीग के परिणाम इस प्रकार हैं:

  1. अंडर-5 श्रेणी: जमशेदपुर फाइटर्स 3-6 रॉयल एफसी
  2. अंडर-5 श्रेणी: वीर स्टार 7-1 वकंडा की सेना
  3. अंडर-5 श्रेणी: टारगेट FC 5-0 गर्ल्स यूनाइटेड
  4. अंडर-5 श्रेणी: ब्लैक पैंथर 0-3 डायमंड एफसी
  5. अंडर-7 श्रेणी: सागर स्टार 8-0 लोयाला टिक टॉक
  6. अंडर-7 श्रेणी: मार्डी एंजेल्स 0-6 ब्लू रेंजर
  7. अंडर-7 श्रेणी: ब्लैक ड्रैगन 1-1 गर्ल्स सॉकर
  8. अंडर-7 श्रेणी: हिल टॉप स्कूल लिटिल चैलेंज जमशेदपुर 1-0 फिटिंग डक
  9. अंडर-9 श्रेणी: फीयरलेस गर्ल्स 0-6 जेपीएस रेनबो
  10. अंडर-9 श्रेणी: जेपीएस जगुआर 4-0 रोलिंग थंडर
  11. अंडर-9 श्रेणी: बिस्वजीत मणिमेला ट्रगियर 4-0 यंग गन्स
  12. अंडर-11 श्रेणी: सेवन स्टार्स 3-7 झारखंड टाइगर्स
  13. अंडर-11 श्रेणी: ड्रीमर एफसी कार्मेल जूनियर कॉलेज 4-0 स्ट्रिंग स्ट्राइकर
  14. अंडर-13 श्रेणी: कार्मेल ब्लास्टर्स 1-1 जेपीएस सॉकर 9s
  15. अंडर-13 श्रेणी: जेपीएस डायनेमोस 1-2 जमशेदपुर सुपर किंग्स

जमशेदपुर: शहर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के ऑर्चरी ग्राउंड में खेले जा रहे जमशेदपुर गोल्डन बेबी लीग के 13 वें वीकेंड में अंडर-5 वर्ग के मैच में सागर स्टार ने लोयोला टिक टॉक को 8-0 से हरा दिया. इसके साथ ही सागर स्टार ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा. वहीं लोयोला स्कूल का अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन रहा है.

ये भी पढे़ं-Golden Baby League 2023: जमशेदपुर गोल्डन बेबी लीग में नन्हें फुटबॉलरों ने दिखाया कमाल, कुल 115 प्रतिभागियों ने स्पर्धाओं लिया हिस्सा

रविवार को बेबी लीग के लिए कुल 229 प्रतिभागी उपस्थित हुए. जैसे-जैसे प्रत्येक बीतते सप्ताह के साथ लीग में रुचि बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे दर्शकों और खिलाड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है. रविवार को अंडर-5 और अंडर-7 की टीमों ने छह-छह मैच खेले. जबकि अंडर-9 ने चार मैच खेले. वहीं अंडर-11 और अंडर-13 की टीमों ने तीन-तीन मैच खेले.

जमशेदपुर गोल्डन बेबी लीग 2023 के दूसरे संस्करण के मैचों में बढ़ता जा रहा रोमांचः बता दें कि झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन (जेएफए) और झारखंड स्पोर्टिंग एसोसिएशन (जेएसए) के साथ मिलकर जमशेदपुर एफसी 10 महीने तक चलने वाले जमशेदपुर गोल्डन बेबी लीग 2023 के दूसरे संस्करण का आयोजन कर रही है. जहां शहर भर के बच्चों को अंडर 5, अंडर 7, अंडर 9, अंडर 11 और अंडर 13 श्रेणियों में विभाजित किया गया है. 10 महीने तक चलने वाला यह टूर्नामेंट हर रविवार सुबह जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के आर्चरी ग्राउंड में आयोजित किया जाता है, ताकि बच्चों के विकास को और बढ़ावा दिया जा सके और स्कूल के समय के बाद वीकेंड के दौरान क्लब द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम के साथ जोड़ा जा सके.

इस वीकेंड के बेबी लीग के परिणाम इस प्रकार हैं:

  1. अंडर-5 श्रेणी: जमशेदपुर फाइटर्स 3-6 रॉयल एफसी
  2. अंडर-5 श्रेणी: वीर स्टार 7-1 वकंडा की सेना
  3. अंडर-5 श्रेणी: टारगेट FC 5-0 गर्ल्स यूनाइटेड
  4. अंडर-5 श्रेणी: ब्लैक पैंथर 0-3 डायमंड एफसी
  5. अंडर-7 श्रेणी: सागर स्टार 8-0 लोयाला टिक टॉक
  6. अंडर-7 श्रेणी: मार्डी एंजेल्स 0-6 ब्लू रेंजर
  7. अंडर-7 श्रेणी: ब्लैक ड्रैगन 1-1 गर्ल्स सॉकर
  8. अंडर-7 श्रेणी: हिल टॉप स्कूल लिटिल चैलेंज जमशेदपुर 1-0 फिटिंग डक
  9. अंडर-9 श्रेणी: फीयरलेस गर्ल्स 0-6 जेपीएस रेनबो
  10. अंडर-9 श्रेणी: जेपीएस जगुआर 4-0 रोलिंग थंडर
  11. अंडर-9 श्रेणी: बिस्वजीत मणिमेला ट्रगियर 4-0 यंग गन्स
  12. अंडर-11 श्रेणी: सेवन स्टार्स 3-7 झारखंड टाइगर्स
  13. अंडर-11 श्रेणी: ड्रीमर एफसी कार्मेल जूनियर कॉलेज 4-0 स्ट्रिंग स्ट्राइकर
  14. अंडर-13 श्रेणी: कार्मेल ब्लास्टर्स 1-1 जेपीएस सॉकर 9s
  15. अंडर-13 श्रेणी: जेपीएस डायनेमोस 1-2 जमशेदपुर सुपर किंग्स
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.