जमशेदपुरः घाघीडीह स्थित सेंट्रल जेल परिसर में हर साल दुर्गा पूजा के अवसर पर मां की प्रतिमा की स्थापना की जाती है. बड़े धूमधाम से पूजा की जाती है. इस बार भी महाष्टमी की संध्या पर मां दुर्गा की महाआरती की गई. आरती में जेलकर्मियों के परिवार के अलावा आसपास के स्थानीय लोग भी शामिल हुए.
ये भी पढ़ें-चार पीढ़ियों से रातू किले में वैष्णो पद्धति से हो रही दुर्गा पूजा, पहले नागवंशी महाराज से चल रही परंपरा
पूजा करने वाले पुजारी गणेश मिश्रा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष सैकड़ों दीपक की रौशनी में मां की आरती की जाती है. जेल में बंद कैदी भी इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. पंडित ने बताया कि मां की पूजा के लिए कैदियों के दिए गए तेल और बाती से दीपक प्रज्वलित किया जाता है.
उन्होंने कहा कि जिस तरह एक दीपक अंधकार को दूर करता है. ठीक उसी प्रकार मां के समक्ष दीपक जलाने से निराश हो चुके कैदियों की जिंदगी में सकारात्मक सोच आएगी और वो सत्य के रास्ते पर चल सकेंगे.