जमशेदपुर: शहर के बिष्टुपुर स्थित वीमेंस कॉलेज में पूरब और पश्चिम का अद्भुत नजारा देखने को मिला. जहां कॉलेज की छात्राओं ने गोवा के तर्ज पर रैंप वॉक और फैशन शो का जलवा बिखेरा तो दूसरी तरफ झारखंडी संस्कृति और सभ्यता का भी नजारा पेश किया है. जिसे देखकर कॉलेज परिसर में मौजूद छात्राओं ने जमकर तारीफ की और एक दूसरे के साथ सेल्फी भी लेती नजर आई.
वहीं, निश्चित तौर पर ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से एक भारत श्रेष्ठ भारत का सपना साकार हो सकता है. वैसे रैंप पर जिस तरह से कॉलेज की छात्राओं ने जलवे बिखेरे उसे देखकर अच्छे-अच्छे मॉडल भी चकित रह जाएंगे. इसके अलावा झारखंड के पारंपरिक नृत्य देखकर आप भी दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे.
ये भी देखें- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: मिलिए डिजिटल इंडिया की इस 'डिजिटल दीदी' से, PM मोदी भी हैं इनके मुरीद
शायद आपकी आंखों पर यकीन न हो लेकिन जो नजारा बुधवार को कॉलेज की छात्राओं ने पेश किया, उससे जमशेदपुर की प्रतिभा के आप भी कायल हो जाएंगे. ऐसा लग रहा था मानो गोवा और झारखंड की संस्कृति एक ही शहर में उतर आया है. यहां के छात्राओं और प्राचार्य की माने तो झारखंड की संस्कृति को पूरे देश में फैलाना इसका मुख्य उद्देश्य है.