जमशेदपुरः कदमा थाना क्षेत्र अंतर्गत खरखई नदी में मंगलवार की सुबह एक युवती की नदी में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई. वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची. बाद में गोताखोरों के माध्यम से शव नदी से बाहर निकाला गया.
शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया गया है. मृतक की पहचान कदमा थाना अंतर्गत रामजन्म नगर की रहने वाली 22 वर्षीय मधुमिता दत्ता के रूप में की गई है.
यह भी पढ़ेंः पूर्वी सिंहभूमः अलग-अलग हादसे में 5 की मौत, इलाके में मातम
वहीं, युवती के परिवार वालों का कहना है कि युवती को मिर्गी की बीमारी थी और हो सकता है स्नान करने के दौरान मिर्गी का दौरा पड़ा हो जिसके कारण ही उसकी मौत हुई हो. वहीं पुलिस का कहना है कि युवती का शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद साफ हो पाएगा.